SL W vs NZ W: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने शानदार आगाज किया है। श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को पहले वनडे मुकाबले में 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि श्रीलंका महिला टीम ने न्यूजीलैंड महिला टीम को हराया है। इससे पहले श्रीलंका महिला टीम किसी भी फॉर्मेट में न्यूजीलैंड महिला टीम पर जीत हासिल नहीं कर पाई थी।
श्रीलंका महिला टीम और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गॉल में खेला गया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। इस मुकाबले में बारिश ने खलल डाला जिससे मुकाबले को 28 ओवर का किया गया। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 28 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 170 रन का लक्ष्य खड़ा किया। न्यूजीलैंड महिला टीम की तरफ से अमेलिया केर ने सर्वाधिक 40 रन की पारी खेली।
वहीं 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने ठोस शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज चमारी अटापट्टू और विशमी गुणरत्ने ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी की और अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने 83 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 108 रन की पारी खेली। वहीं विशमी गुणरत्ने 74 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुईं।
श्रीलंका महिला टीम ने किसी भी फॉर्मेट में पहली बार न्यूजीलैंड की टीम को हराया है। इस ऐतिहासिक जीत में कप्तान चमारी अटापट्टू ने भी इतिहास रच दिया। चमारी अटापट्टू श्रीलंका की पहली महिला क्रिकेटर बनीं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट करियर में 3000 रन का आंकड़ा पार किया है। अटापट्टू ने पारी के 13वें ओवर में यह उपलब्धि अपने नाम की, साथ ही चमारी अटापट्टू ने अपने क्रिकेट करियर का सातवां वनडे शतक लगाया।
बता दें कि बाएं हाथ की इस बल्लेबाज के नाम अब 93 मुकाबलों में कुल 3059 वनडे रन हैं। चमारी अटापट्टू ने महिला वनडे में 33.61 के औसत और 71.10 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं। खासतौर से चमारी अटापट्टू साल 2023 में अब तक जबरदस्त लय में हैं, उन्होंने तीन वनडे मुकाबलों में 109.50 की औसत और 121.66 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 219 रन बनाए हैं। First Updated : Wednesday, 28 June 2023