Snake Enters Ground: लंका प्रीमियर लीग मैच के दौरान स्टेडियम में घुसा सांप, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Snake Enters Ground: आज लंका प्रीमियर लीग में गाले टाइटंस और दांबुला औरा की टीमें आमने-सामने थी. लेकिन इस मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद खेल को रोकना पड़ा. दरअसल गाले टाइटंस और दांबुला औरा मुकाबले के दौरान मैदान में सांप की एंट्री हो गई.

Lanka Premier League Snake Viral Video: आज लंका प्रीमियर लीग में गाले टाइटंस और दांबुला औरा की टीमें आमने-सामने थी. लेकिन इस मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद खेल को रोकना पड़ा. दरअसल गाले टाइटंस और दांबुला औरा मुकाबले के दौरान मैदान में सांप की एंट्री हो गई. जिसके बाद कुछ देर के लिए खेल रोकना पड़ा. बहरहाल सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो -

बता दें कि यह वाक्या तब हुआ जब दांबुला औरा की टीम बल्लेबाजी कर रही थी. उस समय गाले टाइटंस के लिए शाकिब अल हसन पांचवां ओवर डालने आए. लेकिन ये क्या... उसके बाद स्टेडियम में सांप की एंट्री हो गई. जिसके बाद खेल को कुछ देर के लिए रोकना पड़ गया. वहीं इसके बाद अंपायर समेत दोनों टीमों के खिलाड़ी हैरान और आश्चर्यचकित रह गए.

गाले टाइटंस ने सुपर ओवर में दर्ज की जीत -

वहीं अगर इस मुकाबले की बात करें तो गाले टाइटंस ने सुपर ओवर में दांबुला औरा को मात दी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गाले टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन का लक्ष्य खड़ा किया. इस तरह दांबुला औरा के सामने जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन दांबुला औरा निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट नुकसान पर 180 रन ही बना पाई. इस तरह मुकाबला टाई हो गया, लेकिन सुपर ओवर में गाले टाइटंस ने दांबुला औरा को मात दे दी.

calender
31 July 2023, 08:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो