तो कुछ शेड्यूलिंग से जीतती हैं...टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने पर पाक के इस तेज गेंदबाज को लगी मिर्ची

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज यानी 9 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले बयानबाजी का दौर जारी है. कई फॉर्मर क्रिकेटर भारत पर दुबई की परिस्थितियों का फायदा उठाने का आरोप लगा रहे हैं. अब इसमें एक और नया नाम जुड़ गया है. जी जां, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने भी भारत पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आगे कहा कि कुछ टीमें कौशल से जीतती हैं, कुछ शेड्यूलिंग से जीतती हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज यानी 9 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले बयानबाजी का दौर जारी है. कई फॉर्मर क्रिकेटर भारत पर दुबई की परिस्थितियों का फायदा उठाने का आरोप लगा रहे हैं. अब इसमें एक और नया नाम जुड़ गया है. जी जां, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने भी भारत पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कुछ टीमें स्किल्स से जीतती हैं, तो कुछ शेड्यूलिंग से जीतती हैं. 

हाइब्रिड मॉडल के तहत हुए भारत के मैच

बता दें भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया. इसके बाद भारत के सभी मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेले गए. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लीग मैचों में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराया, इसके बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. 

पूर्व पाक तेज गेंदबाद जुनैद खान ने सोशल मीडिया एक्स पर देशों की दूरी पोस्ट करते हुए कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मैचों के बीच तय की गई दूरी. 

न्यूज़ीलैंड: 7,150 किमी
दक्षिण अफ़्रीका: 3,286 किमी
भारत: 0 किमी

उन्होंने आगे कहा कि कुछ टीमें कौशल से जीतती हैं, कुछ शेड्यूलिंग से जीतती हैं.

कोच गौतम गंभीर ने खारिज किए आरोप

इससे पहले भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया था. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की चार विकेट की जीत के बाद गंभीर ने पलटवार करते हुए कहा, "क्या अनुचित लाभ? हम आईसीसी एकेडमी में अभ्यास करते हैं, जहां की परिस्थितियां स्टेडियम से अलग हैं. कुछ लोग हमेशा शिकायत करते रहते हैं. उन्हें परिपक्व होने की जरूरत है." अपने कार्यक्रम को लेकर हो रहे शोर के बावजूद भारत आगे के काम पर केंद्रित है. 

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने टूर्नामेंट में अजेय रन के साथ दबदबा बनाया है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महत्वपूर्ण सेमीफाइनल जीत हासिल करने से पहले बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड पर जीत के साथ ग्रुप ए में शीर्ष पर रही. 

ऐसा है भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड

वहीं, न्यूजीलैंड का अभियान मिला-जुला रहा है. उन्होंने भारत से हारने से पहले ग्रुप चरण में पाकिस्तान और बांग्लादेश पर जीत हासिल की. ​​सेमीफाइनल में मेन इन ब्लैक ने खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनाने के लिए दक्षिण अफ्रीका पर 50 रनों की शानदार जीत दर्ज की. 

इतिहास भारत के खिलाफ ICC नॉकआउट मैचों में न्यूजीलैंड के पक्ष में है, जिसका हेड-टू-हेड रिकॉर्ड 3-1 है. इसमें 2000 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, 2019 और 2023 विश्व कप सेमीफाइनल और 2021 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में उनकी जीत शामिल है. भारत की एकमात्र जीत 2023 विश्व कप सेमीफाइनल में हुई थी.

calender
09 March 2025, 09:44 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag