Sourav Ganguly: रोहित शर्मा और विराट कोहली के बचाव में उतरे पूर्व BCCI अध्यक्ष, बोले- 'वो दोनों टी20 में खेल सकते हैं'

Sourav Ganguly: एक स्पोर्ट्स चैनल पर बातचीत करते हुए सौरव गांगुली ने कहा कि, मेरी राय में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों के पास अभी भी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जगह है और मुझे समझ नहीं आता कि उन्हें इसके लिए टीम में क्यों नहीं लिया जा रहा है.

Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज खेलने के बाद पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज भी खेलेगी. वहीं इस सीरीज के लिए BCCI (भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड) ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. लेकिन चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस टीम में जगह नहीं दी है. अब इसी को लेकर टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली ने दोनों खिलाड़ियों के टी20 करियर को लेकर बयान दिया है.

एक स्पोर्ट्स चैनल पर बातचीत करते हुए सौरव गांगुली ने कहा कि, मेरी राय में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों के पास अभी भी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जगह है और मुझे समझ नहीं आता कि उन्हें इसके लिए टीम में क्यों नहीं लिया जा रहा है. गांगुली के इस बयान से स्पष्ट है कि वह रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते हैं.

लगातार चौथी बार नहीं मिली टीम में जगह -

गौरतलब हो कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम में जगह नहीं दी गई है. इसके बाद यह माना जा रहा है कि इन दोनों बल्लेबाजों का टी20 करियर लगभग समाप्त हो गया है. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 सीरीज में जगह नहीं मिली है. ऐसा लगातार चौथी बार हुआ है.

IPL 2023 में जमकर गरजा कोहली का बल्ला -

गौरतलब है कि किंग कोहली को क्रिकेट के हर प्रारूप में बेहतरीन बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. यह बल्लेबाज मैदान पर बड़े-बड़े शॉट भी बड़ी आसानी से लगा देता है. वहीं हाल ही में खत्म हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाज की थी और वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले बल्लेबाजों की टॉप 5 सूची में शामिल थे.

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम -

ईशान किशन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार.

calender
08 July 2023, 07:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो