World Cup 2023: वर्ल्ड कप को लेकर सौरव गांगुली ने की भविष्यवाणी, जानिए किस 5 टीमों को बताया खिताब का दावेदार
World Cup 2023: भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का शुरूआत होने जा रहा है. क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारत अकेले सभी मैचों की मेजबानी करेगा, जिसमें देश के 10 शहरों में मैचों का आयोजन किया जाएगा.
हाइलाइट
- भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से होगा विश्व कप का आगाज
- विश्व कप से पहले एशिया कप में हिस्सा लेगी भारतीय टीम
- सौरव गांगुली ने पांच टीमों को बताया विश्व कप का दावेदार
World Cup 2023: भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का शुरूआत होने जा रहा है. क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारत अकेले सभी मैचों की मेजबानी करेगा, जिसमें देश के 10 शहरों में मैचों का आयोजन किया जाएगा. साल 2011 में जब भारत में इस टूर्नामेंट को खेला गया था तो उस समय मेजबान भारतीय टीम ने खिताब को अपने नाम किया था. इस बार भी टीम इंडिया को विश्व कप के खिताब के लिए प्रबल दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है. इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने विश्व कप जीतने के 4 दावेदारों की जगह पर 5 टीमों का चयन किया है, लेकिन उसमें एक टीम का नाम शामिल नहीं है.
भारतीय टीम विश्व कप का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर खेलेगी. वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के दावेदारों में सौरव गांगुली ने जिन 5 टीमों का चयन किया है, उसमें उन्होंने साउथ अफ्रीकी जैसी अहम टीम को शामिल नहीं किया है.
सौरव गांगुली ने चयन किए ये पांच टीम
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान गांगुली ने एक इवेंट के दौरान अपने बयान में कहा कि मुझे लगता है कि टॉप-5 टीमों ऑस्ट्रेलिया इस समय सबसे आगे है. इस दौरान आपको पाकिस्तान और इंग्लैंड पर भी नजरें रखनी होंगी, वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी काफी बेहतर है. यदि आप मुझसे मेरी 5 सर्वश्रेष्ठ टीमों के बारे में पूछे तो वह ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, भारत और पाकिस्तान है.
हमारे पास इस समय कई बल्लेबाज मौजूद
पिछले कुछ समय से नंबर-4 की समस्या से जूझ रही भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले इसका समाधान खोजने में जुटी है. इसको लेकर सौरव गांगुली ने कहा कि किसने कहा कि हमारे पास चौथे नंबर के लिए विकल्प नहीं है. हमारे पास इस समय कई बल्लेबाज मौजूद हैं. मेरी सोच अलग है और मैं अलग तरीके से देखता हूं. आपके पास इस पोजीशन के लिए तिलक वर्मा भी एक बेहतर विकल्प हैं.