IND vs SA: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, एडेन मार्कराम को बनाया कप्तान

IND vs SA: भारतीय टीम को रविवार 10 दिसंबर से साउथ अफ्रीका दौरे पर तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है. इस दौरे में होने वाली टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने टीम की घोषणा कर दी है.

South Africa T20I Squad For India Series: भारतीय टीम को रविवार 10 दिसंबर से साउथ अफ्रीका दौरे पर तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है. इस दौरे में होने वाली टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने टीम की घोषणा कर दी है, जिसका कप्तान एडेन मार्कराम को नियुक्त किया गया है. भारत के साउथ अफ्रीका दौरे का आगाज टी20 सीरीज से होगा. टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार 10 दिसंबर को डरबन के मोसेस मबिदा स्टेडियम में खेला जाएगा. 

बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज में कुल 3 मैच खेले जाएंगे, सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला गुरुवार 14 दिसंबर को जोहान्सबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा. वनडे विश्व कप 2023 के बाद यह साउथ अफ्रीका का पहला असाइनमेंट होगा. वहीं अफ्रीका ने टी20 सीरीज के लिए टीम में नए और पुराने खिलाड़ियों को मिला-जुलाकर शामिल किया है.

टीम में डेविड मिलर, हेनकिर क्लासेन, लुंगी एंडिगी, तबरेज शम्सी और केशव महाराज जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं. वहीं विश्व कप में अफ्रीकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी, जहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

वहीं एकदिवसीय विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी को भी टीम में मौका मिला है. कोएट्जी ने 8 मुकाबलों में 19.80 की बेहतरीन औसत से 20 विकेट अपने नाम किए थे. बता दें कि कोएट्जी विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे नंबर थे. इसके अलावा कोएट्जी साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे थे.

टी20 सीरीज का शेड्यूल -

पहला टी20- रविवार, 10 दिसंबर, डरबन.
दूसरा टी20- मंगलवार, 12 दिसंबर, गकीबेरा.
तीसरा टी20- गुरुवार, 14 दिसंबर, जोहान्सबर्ग.

टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड -

एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, नंद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज, लुंगी एंगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाद विलियम्स.

calender
04 December 2023, 04:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो