SA vs SL: शानदार जीत के साथ विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत, श्रीलंका को 102 रन से रौंदा

SA vs SL: दक्षिण अफ्रीका ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआता जीत के साथ की. पहला मुकाबले में अफ्रीका ने श्रीलंका को 102 रनों से शिकस्त दी.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

South Africa Defeated Sri Lanka: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका ने जीत के साथ शुरुआत की है. अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 102 रनों से करारी शिकस्त दी. इस मुकाबले में एडन मार्करम ने रिकॉर्ड बनाते हुए 49 गेंदों में वनडे विश्व कप का सबसे तेज़ शतक जड़ा. इसके अलावा क्विंटन डी कॉक और रासी वेन डर डुसेन ने भी शतकीय पारियां खेली. अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी कर 50 ओवर में 428/5 रनों का टोटल बोर्ड पर लगाया.

दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गए विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने दूसरे ओवर में ही पहला विकेट गंवा दिया. टीम के ओपनर पाथुम निसंका बिना खाता खेले पवेलियन लौटे. फिर कुछ देर टीम का स्कोर आगे बढ़ा और 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर लंका ने दूसरा विकेट गंवा दिया. इस बार कुसल परेरा 7 (15) रन बनाकर चलते बने. इस दौरान नंबर तीन पर बैटिंग के लिए उतरे कुसल मेंडिस ने ताबड़तोड़ पारी से टीम की उम्मीद जगाई. 

12वें ओवर में आउट हुए मेंडिस

लेकिन 12वें ओवर की चौथी गेंद पर मेंडिस भी चलते बने. मेंडिस ने 42 गेंदों में 180.95 के स्ट्राइक रेट से 76 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 8 छक्के लगाए. इस तरह लंका ने 109 रनों के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाया. फिर कुछ देर बाद ही यानी 14वें ओवर में श्रीलंका को चौथा झटका लगा. इस बार सदीरा समरविक्रमा 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 

असलंका ने खेली ताबडतोड़ पारी

नंबर पांच पर बैटिंग के लिए उतरे चरिथ असलंका ने एक बार फिर श्रीलंकाई फैंस की उम्मीद को ज़िंदा किया. उन्होंने 65 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 79 रनों की पारी खेली. हालांकि इसी बीच श्रीलंका ने 150 रनों के स्कोर पर धनंजय डी सिल्वा (11) के रूप में 5वां विकेट गंवा दिया था. फिर 32वें ओवर की आखिरी गेंद असलंका लुंगी एंगिडी का शिकार बन गए. 

calender
07 October 2023, 11:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो