SA vs AUS: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 312 रनों का लक्ष्य, क्विंटन डी कॉक ने जड़ा लगातार दूसरा शतक
SA vs AUS: विश्व कप 2023 का 10वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने कंगारू टीम के सामने 312 रनों का लक्ष्य रखा है.
World Cup 2023, SA vs AUS Innings Report: विश्व कप 2023 का 10वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 311 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. इस तरह साउथ अफ्रीका ने कंगारू टीम के सामने 312 रनों का लक्ष्य रखा है.
साउथ अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने शानदार शतक लगाया. डी कॉक ने 106 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 5 छक्के की मदद से 109 रन की शतकीय पारी खेली. वहीं एडन मार्करम ने 44 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रनों का अहम योगदान दिया. इससे पहले कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था.
वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और एडम जंपा को 1-1 सफलता हासिल हुई.
🏏INNINGS BREAK
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 12, 2023
🇿🇦 Quinton de Kock's 💯 and Aiden Markram's 56 spearheaded the Proteas to a total 3️⃣1️⃣1️⃣/7️⃣ after 50 overs
🇦🇺 Australia need 3️⃣1️⃣2️⃣ runs to win
📺 SuperSport Grandstand 201 and SABC 3#CWC23 #AUSvSA #BePartOfIt pic.twitter.com/CazrIjncR0
क्विंटन डी कॉक और टेंबा बावूमा ने दी शानदार शुरुआत -
बता दें कि टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरूआत शानदार रही. साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और टेंबा बावूमा ने पहले विकेट के लिए 19.4 ओवर में 108 रन जोड़े.
टेंबा बावूमा ने 55 गेंदों में 35 रन का योगदान दिया. रासी वान डैर डुसैन ने 30 गेंदों पर 26 रन बनाए. वहीं हेनरी क्लासेन ने 27 गेंदों पर 29 रन बनाए. इसके अलावा मार्को यॉन्सेन ने 22 गेंदों पर 26 रन और डेविड मिलर ने 13 गेंदों पर 17 रन का अहम योगदान दिया.
ऑस्ट्रेलिया को पहली जीत का इंतजार -
वहीं कंगारू टीम को विश्व कप के पहले मुकाबले में भारतीय टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी थी. वहीं साउथ अफ्रीका ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 102 रन से मात दी थी. बहरहाल कंगारू टीम को विश्व कप में अपनी पहली जीत का इंतजार है. जबकि साउथ अफ्रीका की निगाहें लगातार दूसरी जीत दर्ज करने पर होगी.