IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने भारत को दिया 117 रनों का लक्ष्य, अर्शदीप ने 5 तो आवेश ने चटकाए 4 विकेट
IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह और आवेश खान की धारदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को महज 116 रन पर ढेर कर दिया.
IND vs SA 1st ODI Innings Highlights: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमें जोहान्सबर्ग के दी वांडरर्स स्टेडियम में आमने-सामने हैं. इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने कमाल कर दिया है. इन दोनों गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को महज 116 रन पर ढेर कर दिया.
जोहान्सबर्ग के दी वांडरर्स स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. अफ्रीकी कप्तान का यह फैसला बेहद गलत साबित हुआ. यहां की पिच से शुरुआत से ही तेज गेंदबाजों को मदद मिली.
मुकाबले के दूसरे ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने ओपनर बल्लेबाज रीजा हेंडरिक्स को बिना खाता खोले ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. उसके बाद अगली ही गेंद पर रासी वान डेर डुसैन को भी अर्शदीप ने बिना खाता खोले ही आउट कर दिया.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) December 17, 2023
Sensational bowling performance from #TeamIndia! 👌 👌
South Africa bowled out for 116.
5⃣ wickets for @arshdeepsinghh
4⃣ wickets for @Avesh_6
1⃣ wicket for @imkuldeep18
Over to our batters now 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/tHxu0nUwwH #SAvIND pic.twitter.com/25V1LgNWOz
अर्शदीप ने की आक्रामक शुरुआत -
टोनी डी जॉर्जी और एडेन मार्कराम ने साउथ अफ्रीकी पारी को संभालने का प्रयास किया ही था कि अर्शदीप फिर कहर बनकर टूट पड़े. 42 रन के स्कोर पर टोनी 28 रन बनाकर आउट हो गए, उन्हें अर्शदीप ने ही पवेलियन भेजा. अभी अफ्रीकी टीम के खाते में 10 रन जुड़े ही थे कि हेनरिक क्लासेन भी 6 रन के निजी स्कोर पर चलते बने. क्लासेन को भी अर्शदीप ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस तरह शुरुआती चारों अफ्रीकी बल्लेबाजों का विकेट अर्शदीप ने अपने नाम किया.
आवेश खान की धारदार गेंदबाजी -
इसके बाद फिर आवेश खान ने कहर बरपाया. महज 52 रन के स्कोर पर एडेन मार्कराम 12 रन बनाकर चलते बने, मार्कराम को आवेश ने बोल्ड किया. वहीं अगली ही गेंद पर आवेश ने विआन मुल्डर को भी बिना खाता खोले ही एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. इसके बाद डेविड मिलर भी 2 रन बनाकर आउट हो गए. मिलर को भी आवेश खान ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस तरह 58 रन के स्कोर पर ही अफ्रीकी टीम 7 विकेट खो चुकी थी.
इसके बाद यहां से आदिले फेहलुकवायो ने एक छोर संभाला. फेहलुकवायो ने केशव महाराज (4 रन) के साथ 15 रन जोड़े, केशव महाराज को आवेश खान ने चलता किया. वहीं नंद्रे बर्गर (7 रन) और फेहलुकवायो के बीच 28 रन की साझेदारी देखने को मिली.
आदिले फेहलुकवायो 33 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें अर्शदीप ने पवेलियन की राह दिखाई. तबरेज शम्सी 11 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारतीय टीम के लिए अर्शदीप ने 5 विकेट और आवेश खान ने 4 विकेट अपने नाम किए. वहीं कुलदीप यादव को 1 कामयाबी मिली.