IND vs SA: दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने भारत को दिया 79 रनों का लक्ष्य, जसप्रीत बुमराह ने झटके 6 विकेट
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में साउथ अफ्रीकी टीम महज 176 रनों पर ऑलआउट हो गई.
IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में साउथ अफ्रीकी टीम महज 176 रनों पर ऑलआउट हो गई. एक तरफ जहां मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में धारदार गेंदबाजी की, वहीं दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने अफ्रीकी टीम पर अपना कहर बरपाया. दूसरी पारी में बुमराह ने 61 रन खर्च कर 6 विकेट अपने नाम किए.
अब भारतीय टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए सिर्फ 79 रन बनाने की जरूरत है. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने शानदार शतक लगाया. मार्करम ने 103 गेंदों में 17 चौके और 2 छक्कों की मदद से 106 रनों की शतकीय पारी खेली. मार्करम की इस दमदार पारी ने साउथ अफ्रीका को पारी की हार से बचाया.
India need 79 runs to win the Cape Town Test and tie the #SAvIND series 🤩#WTC25 | 📝: https://t.co/tOpgZuNgo6 pic.twitter.com/u7digmOLsx
— ICC (@ICC) January 4, 2024
एक छोर पर डटे रहे एडेन मार्करम -
वहीं पहली पारी की तरह ही दूसरी पारी में भी भारतीय गेंदबाजों के सामने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज पूरी तरह बेबस नजर आए. हालांकि, एडेन मार्करम अकेले एक छोर पर डटे रहे. एक ओर जहां लगातार विकेट का पतन होता रहा, वहीं दूसरी ओर मार्करम आतिशी अंदाज में रन बनाते रहे. दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन जब साउथ अफ्रीका ने खेलना शुरु किया तब एडेन मार्करम और डेविड बेडिंघम क्रीज पर मौजूद थे.
इससे पहले इस मुकाबले के पहले दिन आखिरी टेस्ट पारी में डीन एल्गर 12 रन, टोनी डी जॉर्जी 01 रन और ट्रस्टन स्टब्स 01 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. इसके बाद दूसरे दिन डेविड बेडिंघम 11 रन, विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरेने 09 रन, मार्को जानसेन 11 रन, केशव महाराज 03 रन, कगिसो रबाडा 02 रन और लुंगी नगिदी 08 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह के सामने एकदम असहज नजर आए. जसप्रीत बुमराह ने ट्रस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरेने, मार्को जानसेन, केशव महाराज और लुंगी नगिदी को पवेलियन का रास्ता दिखाया. बुमराह के अलावा दूसरी पारी में मुकेश कुमार ने दो चटकाए. वहीं मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को 1-1 कामयाबी मिली.
साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में बनाए थे 55 रन -
गौरतलब हो कि दूसरे टेस्ट के पहले दिन कुल 23 विकेट गिरे थे. पहली पारी में साउथ अफ्रीकी टीम महज 55 रनों पर सिमट कर रह गई थी. इसके बाद भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 153 रन बनाए थे और 98 रनों की बढ़त हासिल की थी. भारतीय टीम के लिए पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने 9 ओवर में महज 15 रन खर्च कर 6 विकेट अपने नाम किए थे.