RSA vs NZ: साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को दिया 358 रनों का लक्ष्य, डिकॉक और डुसैन के शतक के बाद मिलर का धमाका

RSA vs NZ: विश्व कप 2023 का 32वां मुकाबला साऊथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 358 रनों का लक्ष्य रखा है.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

World Cup 2023, SA vs NZ Innings Report: विश्व कप 2023 का 32वां मुकाबला साऊथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आमने-सामने हैं. इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 357 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. इस तरह न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 358 रनों का लक्ष्य है.

साउथ अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने एक बार फिर शतक जड़ा. क्विंटन डिकॉक ने 116 गेंदों पर 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 114 रन की पारी खेली. यह इस विश्व कप में क्विंटन डिकॉक का यह चौथा शतक है. डिकॉक के अलावा रासी वैन डेर डुसेन ने भी शतक जमाया. रासी वैन डेर डुसेन ने 118 गेंदों पर 9 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 133 रन की पारी खेली.

इसके बाद अंत के ओवरों में डेविड मिलर ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 53 रन की पारी खेली. इस विश्व कप में क्विंटन डिकॉक ने अब तक 4 शतक लगाए हैं. जबकि रासी वैन डेर डुसेन का यह दूसरा शतक है. वहीं क्विंटन डी कॉक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर कायम हैं. डिकॉक ने 7 मैचों में 77.86 की औसत से कुल 545 रन बनाए हैं.

डिकॉक और डुसेन ने लगाया शतक -

बता दें कि इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरूआत कुछ खास नहीं रही. टीम के कप्तान टेंबा बावूमा 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद क्विंटन डिकॉक और रासी वैन डेर डुसेन के बीच 200 रनों की शानदार साझेदारी देखने को मिली.

वहीं न्यूजीलैंड के लिए टिम साउथी सबसे सफल गेंदबाज रहे. साउथी ने 10 ओवर में 77 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट और जिम्मी नीशम को 1-1 सफलता हासिल हुई.

calender
01 November 2023, 06:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो