IND vs SA 2nd Test: साउथ अफ्रीका को लगा तगड़ा झटका, दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुआ ये स्टार तेज गेंदबाज

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले अफ्रीकी टीम को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ी चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं.

calender

IND vs SA 2nd Test, Gerald Coetzee Ruled Out: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार 3 जनवरी से खेला जाएगा. दोनों टीमें केपटाउन में आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीकी टीम को एक बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ी चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं. कोएत्ज़ी भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 जनवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.

कोएत्ज़ी टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में परेशानियों का सामना कर रहे थे. लिहाजा वे दूसरे मुकाबले तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाएंगे. साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने इसको लेकर अपडेट दिया है.

गौरतलब हो कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला गया था. इस मुकाबले में भारतीय टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ी इस मुकाबले में सूजन के चलते परेशानी में नजर आ रहे थे.

इस मुकाबले के समाप्त होने के बाद दिक्कत का खुलासा हुआ, जिसे बोर्ड ने गंभीरता से लेते हुए स्कैन के लिए भेजा है. साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने कोएत्ज़ी के स्थान पर अभी तक किसी दूसरे खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं की है.

बता दें कि भारतीय टीम को सेंचुरियन में खेले गए पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के हाथों करारी शिकस्त मिली थी. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 245 रन बनाए. जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 408 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में भारतीय 131 रन सिमट कर रह गई.

लिहाजा साउथ अफ्रीका ने पारी और 32 रनों से मैच को अपने नाम कर लिया. गेराल्ड कोएत्ज़ी ने पहली पारी में 16 ओवर फेंके थे, इस दौरान 74 रन खर्च कर एक विकेट अपने नाम किया था. वहीं दूसरी पारी में वे महज 5 ओवर ही गेंदबाजी कर सके, इस दौरान उन्होंने कुल 28 रन खर्च किए थे. First Updated : Saturday, 30 December 2023