ENG vs SA: साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के सामने रखा 400 का लक्ष्य, क्लासेन ने खेली शतकीय पारी

ENG vs SA: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के सामने 400 रनों का लक्ष्य रखा है. हेनरिक क्लासेन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली.

calender

ICC World Cup ENG vs SA: आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 20वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने हैं. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा और क्विंटन डी कॉक केवल चार रन बनाकर जोश बटलर की गेंद पर कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए.

हालांकि, पहले ही ओवर में विकेट गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने शानदार पलटवार किया. रीजा हेंड्रिक्स ने 85 और रासी वान डर डुसेन ने 60 रनों की पारी खेली.वहीं, बीच के ओवरों में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज अपना लय खो बैठे. एक समय 243 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट गंवा दिए थे. तब ऐसा लग रहा था कि स्कोर मुश्किल से 320 तक जाएगा, लेकिन हेनरिक क्लासेन और मार्को यानसेन ने तूफानी बल्लेबाजी से मैच का पासा ही पलट दिया.

क्लासेन ने खेली शतकीय पारी 

इंग्लैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ रन बनाते हुए क्लासेन ने सिर्फ 67 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 4 छक्के निकले. वहीं मार्को यानसेन 42 गेंदों में 75 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनके बल्ले से 3 चौके और 6 छक्के निकले. इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 399 रन बनाए.

इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाने के बाद जश्न मनाते हेनरिक क्लासेन.

 

रीस टॉप्ले को ने तीन बल्लेबाजों भेजा पवेलियन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की ओर से 6 गेंदबाजों ने टीम को सफलता दिलाने की प्रयास करते हुए दिखें. लेकिन कामयाबी सिर्फ दो गेंदबाजों को मिली. रीस टॉप्ले को 3 और आदिल रशिद 2 विकेट लेने में सफल रहे.  इन दोनों के किसी गेंदबाज को विकेट नहीं मिली. अब देखना होगा कि डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड साउथ अफ्रीका द्वारा दिए गए इस स्कोर का पीछा कर पाती है या नहीं. हालांकि आपको बता दें कि मुंबई के वानखाड़े स्टेडियम में बड़े-बड़े स्कोर बनते हैं, और दूसरी पारी में टीम बड़े स्कोर भी चेज़ करती है. First Updated : Saturday, 21 October 2023