SA20 League: कल से होगी साउथ अफ्रीका टी20 लीग की शुरुआत, यहां जानें दूसरे सीजन के बारे में सारी जानकारी
SA20 League: साउथ अफ्रीका टी20 लीग की शुरुआत बुधवार 10 जनवरी से हो रही है. साउथ अफ्रीका टी20 लीग का यह दूसरा संस्करण होगा.
SA20 League Facts: साउथ अफ्रीका टी20 लीग की शुरुआत बुधवार 10 जनवरी से हो रही है. साउथ अफ्रीका टी20 लीग का यह दूसरा संस्करण (सीजन) होगा. इस सीजन का पहला मुकाबला जोहांसबर्ग सुपर किंग्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच खेला जाएगा. जोहांसबर्ग सुपर किंग्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीमें सेंट जॉर्ज पार्क में आमने-सामने होंगी.
साउथ अफ्रीका टी20 लीग के पहले सीजन का खिताब सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने अपने नाम किया था. वहीं जोहांसबर्ग सुपर किंग्स की टीम सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था.
ये टीमें लेंगी लीग में हिस्सा -
बता दें कि पिछले सीजन (साल 2023) में जितनी टीमें इस लीग का हिस्सा थीं, उतनी ही टीमें इस सीजन में खेलती हुई नजर आएंगी. वहीं पिछले साल यानी 2023 में साउथ अफ्रीका टी20 लीग का पहला सीजन खेला गया था.
इस सीजन कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया था. पहले सीजन में जोहांसबर्ग सुपर किंग्स, एमआई केपटाउन, डरबन सुपर जाएंट्स, पार्ल रॉयल्स, सनराइजर्स ईस्टर्न केप और प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीमों ने हिस्सा लिया था. वहीं इस सीजन भी यहीं 6 टीमें लीग में खेलती हुई नजर आएंगी.
जोहांसबर्ग सुपर किंग्स का हिस्सा होंगे मोईन अली -
आपको बताते चलें कि मोईन अली इस सीजन जोहांसबर्ग सुपर किंग्स के लिए उपलब्ध रहेंगे. इससे पहले पिछले सीजन में मोईन अली जोहांसबर्ग सुपर किंग्स की ओर से नहीं खेल सके थे. पिछले साल (साल 2023) मोईन अली का कॉन्ट्रेक्ट दुबई टी20 लीग में शारजाह वारियर्स टीम के साथ था. इसके चलते मोईन अली साउथ अफ्रीका टी20 लीग में जोहांसबर्ग सुपर किंग्स के लिए उपलब्ध नहीं थे.
टीमों के साथ जुड़े नए खिलाड़ी -
जोहांसबर्ग सुपर किंग्स - रोमारियो शेफर्ड, वेन मैडसेन, दयान गैलीम, रोनन हरमन, इमरान ताहिर और डेविड विसे.
एमआई केपटाउन - कीरोन पोलार्ड, क्रिस बेंजामिन, नीलन वैन हीरडेन, थॉमस काबर और कॉनर एस्टरहुइज़न.
डरबन सुपर जाएंट्स - निकोलस पूरन, जेसन स्मिथ और ब्राइस पार्सन्स.
पार्ल रॉयल्स - जॉन टर्नर, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, फैबियन एलन और लोर्कन टकर.
सनराइजर्स ईस्टर्न केप - एंडिले सिमलेन, कालेब सालेका, क्रेग ओवरटन और बेयर्स स्वानपेल.
साउथ अफ्रीका टी20 लीग में हिस्सा लेने वाली टीमों के स्क्वॉड -
जोहांसबर्ग सुपर किंग्स -
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रीज़ा हेंड्रिक्स, लिज़ाद विलियम्स, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोइन अली, लेउस डू प्लॉय, नांद्रे बर्गर, डोनोवन फरेरा, आरोन फांगिसो, काइल सिमंड्स और बोंगुमुसा मखन्या.
एमआई केपटाउन -
रासी वान डेर डुसेन, लियाम लिविंगस्टोन, राशिद खान, सैम कुर्रन, कगिसो रबाडा, जोफ्रा आर्चर, ओली स्टोन, जॉर्ज लिंडे, ब्यूरन हेंड्रिक्स, डुआन जेन्सन, डेवाल्ड ब्रेविस, रयान रिकलटन, ग्रांट रूलोफसेन, टॉम बैंटन और डेलानो पोटगिएटर.
डरबन सुपर जाएंट्स -
केशव महाराज (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, काइल मेयर्स, रीस टॉपले, हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रिटोरियस, मैथ्यू ब्रीत्ज़के कीमो पॉल, भानुका राजपक्षे, दिलशान मदुशंका, नवीन-उल-हक, काइल एबॉट, जूनियर डाला, जे जे स्मट्स, वियान मुल्डर और प्रेनेलन सुब्रायेन.
पार्ल रॉयल्स -
डेविड मिलर, जेसन रॉय, जोस बटलर, इवान जोन्स, विहान लुब्बे, एंडिले फेहलुकवायो, फेरिस्को एडम्स, मिशेल वान बुरेन, डेन विलास, ब्योर्न फोर्टुइन, कोडी यूसुफ, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी और ओबेद मैककॉय.
सनराइजर्स ईस्टर्न केप -
एडेन मार्करम, डेविड मलान, ट्रिस्टन स्टब्स, तेम्बा बावुमा, मार्को जानसन, ओटनील बार्टमैन, सिसंदा मगला, एडम रॉसिंगटन, ब्रायडन कारसे, सारेल एर्वी, अयाबुलेला गकामाने, टॉम एबेल, जॉर्डन हरमन, लियाम डॉसन और साइमन हार्मर.
प्रिटोरिया कैपिटल्स -
विल जैक्स, थ्यूनिस डी ब्रुइन, शेन डैड्सवेल, जेम्स नीशम, सेनुरान मुथुसामी, कॉलिन इंग्राम, कॉर्बिन बॉश, आदिल राशिद, एनरिक नॉर्टजे, ईथन बॉश, वेन पार्नेल, रिले रोसौव और मिगेल प्रीटोरियस.