IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में में अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

IND vs SA Playing: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज यानी गुरुवार 21 दिसंबर को खेला जा रहा है. दोनों टीमें पार्ल के बोलैंड पार्क में आमने-सामने हैं. इस मुकाबले में में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

वहीं भारतीय टीम अपनी प्लेइंग XI में 2 बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है. भारत के लिए रजत पाटीदार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू कर रहे हैं. इसके अलावा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को भी वापसी करने का मौका मिला है.

टॉस के बाद भारतीय कप्तान ने कहा -

वहीं टॉस के बाद भारती टीम के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि, "पहले बल्लेबाजी करने से हम असहज नहीं हैं. यह विकेट दोनों पारियों में लगभग एक जैसी रहने वाली है, पिच के मिजाज या स्वभाव में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. पिछले मुकाबले में हम अच्छी स्थिति में थे, लेकिन लगभग 40 रनों के अंदर हमारे 5 बल्लेबाज आउट गए. अगर हमारे बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिलती है तो फिर उसे बड़े स्कोर में बदलना होगा. मुझे लगता है कि यह विकेट पिछले मुकाबले बेहतर है."

उन्होंने आगे कहा कि, "भारत के लिए आज रजत पाटीदार वनडे फॉर्मेट में डेब्यू कर रहे हैं. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ चोट के चलते आज की प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं हैं. साथ ही कुलदीप यादव को भी आराम दिया गया है. कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग XI में मौका दिया गया है."

भारत और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग XI -

भारतीय टीम -

रजत पाटीदार, साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर, कप्तान), संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार.

साउथ अफ्रीका -

रीज़ा हेंड्रिक्स, टोनी डी ज़ोरज़ी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, ब्यूरन हेंड्रिक्स और लिज़ाद विलियम्स.

Topics

calender
21 December 2023, 04:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो