SA vs NED: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

SA vs NED: विश्व कप का 15वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है.

calender

World Cup 2023, SA vs NED Toss And Playing XI: विश्व कप का 15वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

विश्व कप में साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स का यह तीसरा मुकाबला है. अफ्रीका ने शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं नीदरलैंड्स को दोनों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा हैं. वहीं बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई है.

बता दें कि इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव किए हैं. अफ्रीका ने स्पिन गेंदबाज तबरेज शम्सी की जगह तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी को शामिल किया है. जबकि नीदरलैंड्स ने रयान क्लेन की जगह लोगान वैन बीक को प्लेइंग XI में जगह दी है.

टॉस के बाद टेम्बा बवुमा ने कहा -

वहीं टॉस जीतने के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा कि, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे. ओवरकास्ट कंडीशन को देखते हुए, यहां स्विंग हो सकती है. यह मैदान छोटा है इसलिए यहां पर रन बचाना थोड़ा मुश्किल होगा. हमें शुरुआत अच्छी करनी होगी. अच्छा प्रदर्शन करना होगा. मुझे लगता है कि अगर हम शुरुआत में कुछ विकेट ले लेते हैं, तो हम उन्हें कम टोटल तक सीमित रखने में सफल होंगे. हम कॉन्फीडेंस ले सकते हैं, टीम के बीच विश्वास बढ़ रहा है. उम्मीद है कि हम अपने प्रदर्शन को जारी रखेंगे."


क्या बोले नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने कहा -

बता दें कि टॉस के बाद नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने कहा कि, "हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन दुर्भाग्य से हम वो बदल नहीं सकते हैं. हम कुछ एरिया ठीक कर सकते हैं. हमारे लिए यह ब्लूप्रिंट पर टिके रहना और कंडीशन से तालमेल बिठाना है."

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI -

साउथ अफ्रीका -

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, कागिसो रबाडा, केशव महाराज, गेराल्ड कोएट्जी, लुंगी एनगिडी. 

नीदरलैंड्स -

विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निडानुरू, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), सिब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रोलोफ वैन डेर मर्वे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेन.

First Updated : Tuesday, 17 October 2023