IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, भारत करेगा पहले बल्लेबाजी, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज 12 दिसंबर को खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

IND vs SA 2nd T20I Toss and Playing XI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज 12 दिसंबर को खेला जा रहा है. दोनों टीमें गेकेबेरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में आमने सामने हैं. इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम टीम की प्लेइंग इलेवन में टी20 अंतर्राष्ट्रीय के नंबर वन गेंदबाज रवि बिश्नोई को जगह नहीं मिली है. इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया है. बता दें कि गायकवाड़ ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में शानदार शतकीय पारी खेली थी. 

गौरतलब हो कि भारत और अफ्रीका के बीच रविवार 10 दिसंबर को पहला टी20 मुकाबला बारिश की वजह से बिना टॉस के ही रद्द कर दिया गया था. वहीं इस मुकाबले के लिए दक्षिण अफ्रीका ने इन फॉर्म खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में चुना है. भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में दूसरी सीरीज खेल रही है.

टॉस के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा -

वहीं टॉस हारने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, "मैं यहां आकर बेहद खुश हूं और ये जानकर कि यहां कुछ क्रिकेट है. हम उलझन में थे कि क्या करें, लेकिन अब हम पहले बल्लेबाजी करने के लिए खुश हैं. ये मुकाबला खेलना सभी के लिए सुनहरा मौका है. विश्व कप अभी भी तकरीबन 5-6 महीने दूर है. सिर्फ खेल का आनंद लो, टीम के लिए यही संदेश है."

टॉस के बाद एडेन मार्कराम ने कहा -

बता दें कि टॉस के बाद अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्कराम ने कहा कि, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे, क्योंकि पूरे दिन मैदान पर कवर्स रहे हैं, इसलिए मैं उम्मीद कर रहा हूं कि यहां गेंद मूव करेगी. विश्व कप से पहले खुद को तैयार करने के लिए सभी मुकाबले बेहद अहम हैं. उम्मीद है कि आज हम शानदार शुरुआत करेंगे. मेरे नजरिए से ये इस बारे में है कि किसी को आराम की आवश्यकता है या नहीं. आज कोई डेब्यू नहीं है."

भारत और दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग XI -

भारतीय टीम - 

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर, बल्लेबाज), रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.

दक्षिण अफ्रीका - 

मैथ्यू ब्रीत्ज़के, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर, बल्लेबाज), डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन, एंडिले फेहलुकवायो, गेराल्ड कोएत्ज़ी, लिजाद विलियम्स, तबरेज शम्सी.

Topics

calender
12 December 2023, 08:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो