Keshav Maharaj: दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज ने कही बड़ी बात, बोले- 'मैं भगवान राम और हनुमान का भक्त'
Keshav Maharaj: दक्षिण अफ्रीका के स्टार स्पिनर केशव महाराज घरेलू मैदान पर जब भी बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं या गेंदबाजी में कोई विकेट लेते हैं तो स्टेडियम में "राम सिया राम" गाना बजने लगता है.
Keshav Maharaj On Ram Siya Ram Song: दक्षिण अफ्रीका के स्टार स्पिनर केशव महाराज घरेलू मैदान (होम ग्राउंड) पर जब भी बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं या गेंदबाजी में कोई विकेट लेते हैं तो स्टेडियम में "राम सिया राम" गाना बजने लगता है. भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे में भी कई मौकों पर यह देखा गया था.
वनडे सीरीज के दौरान इस बात को लेकर एक बार केएल राहुल ने भी केशव महाराज से यह सवाल पूछ लिया था. राहुल ने पूछा था कि केशव भाई आप जब भी आते हैं तो ये लोग "राम सिया राम" गीत बजाते हैं? इस पर केशव महाराज ने 'हां' में जवाब दिया था.
वहीं टेस्ट सीरीज के दौरान भी एक दिलचस्प वाकिया देखने को मिला था. केपटाउन टेस्ट में जब केशव महाराज बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आए और स्टेडियम में यह गाना गूंजने लगा तो विराट कोहली ने केशव महाराज की तरफ हाथ जोड़े और फिर धनुष से तीर चलाने वाला आसान ले लिया. विराट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.
बता दें कि अब इन सभी किस्सों को लेकर केशव महाराज से "राम सिया राम" गाने से उनका कनेक्शन पूछा गया तो उन्होंने बेहद ही छोटा जवाब देते हुए पूरा मामला स्पष्ट कर दिया. महाराज ने कहा कि, "यह मेरा एंट्रेंस सॉन्ग है. मैं भगवान राम और हनुमान जी का भक्त हूं, इसलिए मुझे लगता है कि यह सॉन्ग मेरे लिए पूरी तरह फिट है. कई मौकों पर मैं आगे रहकर कहता हूं कि यह गाना चलाएं. मेरे भगवान मेरे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है. वह मुझे रास्ता दिखाते हैं, अच्छे मौके प्रदान करते हैं, इसलिए कम से कम इतना तो मैं कर ही सकता हूं. धर्म और संस्कृति का सम्मान करना बेहद अहम है. बैकग्राउंड में "राम सिया राम" गाना बजता हुआ सुनना मुझे बेहद आनंद देता है."
EXCLUSIVE | VIDEO: "Obviously, something that I put forward to the media lady and requested that song to be played. For me, God has been my greatest blessing, giving me guidance and opportunity. So, it's the least that I can do and it also just gets you in your zone. It's a nice… pic.twitter.com/TtDYg28oRN
— Press Trust of India (@PTI_News) January 9, 2024
केशव महाराज का करियर -
गौरतलब हो कि केशव महाराज दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज स्पिनरों की सूची में अपना नाम शामिल कर चुके हैं. केशव महाराज ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में टेस्ट फॉर्मेट से डेब्यू किया था. साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महाराज ने पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला था. अब तक दक्षिण अफ्रीका के लिए महाराज 50 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 32 की औसत के साथ 158 विकेट अपने नाम किए हैं.
दक्षिण अफ्रीका में एक स्पिनर के लिए यह आंकड़ा बेहद शानदार है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दक्षिण अफ्रीका की पिचों में स्पिनर्स के लिए कभी भी ज्यादा मदद देखने को नहीं मिलती है. महाराज के नाम वनडे फॉर्मेट में भी 55 विकेट दर्ज हैं. वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय के 27 मुकाबलों में महाराज 24 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.