भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए चौथे टी20 मैच में भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन ने धमाकेदार पारी खेली. इस मुकाबले में संजू ने एक शानदार शतक जड़ा, जिससे भारतीय टीम ने 3-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया. हालांकि, मैच के दौरान एक दर्दनाक घटना भी घटी जिसके बाद संजू सैमसन को माफी मांगनी पड़ी. उनके एक जोरदार छक्का से दर्शकों के बीच बैठी एक लड़की को लग गया, जिससे वह चोटिल हो गई और दर्द से रोने लगी.
जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में हुए इस मैच में संजू सैमसन और तिलक वर्मा की जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. भारतीय टीम ने 1 विकेट पर 283 रन बनाते हुए एक बड़ा स्कोर खड़ा किया और दक्षिण अफ्रीका को 148 रन पर समेटते हुए 135 रन से जीत हासिल की. इस मैच में संजू सैमसन ने न केवल अपना शतक पूरा किया, बल्कि कई बड़े शॉट भी लगाए.
मैच के 10वें ओवर में संजू सैमसन ने एक जोरदार छक्का मारा जो गेंद दर्शकों के बीच बैठी एक लड़की को जाकर लगी. लड़की उस समय बॉल की ओर ध्यान नहीं दे रही थी. गेंद पहले सुरक्षा गार्ड को लगी और फिर लड़की के चेहरे पर लग गई. इस दर्दनाक हादसे के बाद लड़की की आंखों में आंसू आ गए, और उसे तुरंत बर्फ से चोट की सिकाई की.
जब संजू सैमसन को पता चला कि उनकी शॉट से लड़की घायल हो गई है, तो उन्होंने तुरंत लड़की से माफी मांगी. संजू की इस दरियादिली को दर्शकों ने सराहा. सोशल मीडिया पर भी उनकी इस प्रतिक्रिया की जमकर तारीफ हो रही है. First Updated : Saturday, 16 November 2024