Video: स्पिनर मुजीब उर रहमान को रोहित शर्मा ने सौंपी डेब्यू कैप, गूगल पर 'mujeeb ur rahman' करने लगा ट्रेंड

मुंबई इंडियन्स (MI) ने अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ चल रहे मैच में डेब्यू कैप दी. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार, 29 मार्च को खेला जा रहा है.

Mujib ur Rehman trend: मुजीब उर रहमान विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन स्पिनरों में से एक माने जाते हैं. मुजीब उर रहमान को भारत के राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने डेब्यू कैप सौंपी. रोहित शर्मा ने उन्हें प्रोत्साहन देते हुए कुछ शब्द कहे और फिर उन्हें गले लगाकर कैप दी. यह एक बेहद भावुक पल था, जिसमें युवा स्पिनर को टीम के सीनियर खिलाड़ी से अपना पहला मैच खेलने का हौसला मिला.

हालांकि, मुजीब उर रहमान के लिए मुंबई इंडियन्स के साथ डेब्यू शुरूआत वैसी नहीं रही जैसी उन्होंने उम्मीद की थी. अफगानिस्तान के इस स्पिनर को गुजरात टाइटंस के ओपनरों साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने जमकर निशाना बनाया. मुजीब को पारी के पांचवें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए बुलाया गया था और उन्होंने पहले ही दो गेंदों पर चार और एक छक्का खाया. ओवर की पांचवीं गेंद पर भी उन्हें चौका पड़ा, जिससे उन्होंने अपने पहले ओवर में 15 रन दिए.

घजनफर की जगह मुजीब उर को मिली जगह

मुजीब उर रहमान को शुरू में मुंबई इंडियन्स के आईपीएल 2025 स्क्वाड में जगह नहीं मिली थी. वह अल्लाह घजनफर के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल हुए. घजनफर के चोटिल होने की वजह से मुजीब को 2 करोड़ रुपये में एक रिप्लेसमेंट के तौर पर लिया गया. इस प्रकार उन्होंने मुंबई इंडियन्स में अपनी जगह बनाई और आईपीएल में अपना डेब्यू किया.

मुजीब उर रहमान के लिए यह एक यादगार क्षण था, हालांकि उनका डेब्यू थोड़ा कठिन साबित हुआ. इस मैच के दौरान वह मुंबई इंडियन्स के लिए अपनी क्षमता साबित करने का मौका पाएंगे.

calender
29 March 2025, 09:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो