SL vs BAN: एशिया कप के सुपर-4 में कल भिड़ेंगी श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम, जानिए प्लेइंग इलेवन और पिच का हाल

SL vs BAN: सुपर-4 में कल श्रीलंका का पहला मुकाबला होगा. वहीं बांग्लादेश के लिए यह दूसरा मैच है. बांग्लादेश को सुपर-4 के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. अगर बांग्लादेश कल हार जाती है तो उसका एशिया कप से बाहर जाना लगभग तय हो जाएगा. 

calender

Sri Lanka vs Bangladesh: 30 सितंबर को पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेले गए मुकाबले के साथ एशिया कप 2023 का शानदार आगाज़ हो चुका है. इस टूर्नामेंट में अब सुपर-4 के मुकाबले खेले जा रहे हैं. पाकिस्तान और भारत के खिलाफ मिली हार के बाद नेपाल इस टूर्नामेंट  से बाहर हो चुकी है. वहीं अफगानिस्तान की टीम भी सुपर-4 से बाहर हो चुकी हैसुपर-4 राउंड में कल यानी शनिवार, 9 सितंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा. इससे पहले लीग स्टेज में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में श्रीलंका को जीत मिली थी. 

आपको बता दें कि सुपर-4 में कल श्रीलंका का पहला मुकाबला होगा. वहीं बांग्लादेश के लिए यह दूसरा मैच है. बांग्लादेश को सुपर-4 के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. अगर बांग्लादेश की टीम कल होने वाले मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ भी हार गई तो उसका एशिया कप से बाहर जाना लगभग तय हो जाएगा. 

कोलंबो में मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम?

पाकिस्तान में खेले गए मैचों के अलावा श्रीलंका में अब तक खेले गए एशिया कप के सभी मुकाबलों में बारिश ने खलल डाली है. वहीं बारिश के कारण भारत और पाकिस्ता के बीच खेले गए मैच को रद्द भी करना पड़ा. अब कोलंबो में 9 सितंबर को मैच के दौरान मौसम खराब रहने की उम्मीद है. 9 सितंबर को कोलंबो में बारिश की 90 प्रतिशत संभावना है. ऐसे में बारिश की वजह से मैच शुरू होने में भी देरी हो सकती है. मैच के दौरान 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. 

कैसी है पिच रिपोर्ट?

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को आर प्रेमदासा स्टेडियम के मैदान पर खेला जाना है. यहां की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होती है. हालांकि, वहां लगातार बारिश हो रही है, ऐसे में शुरुआती ओवर्स में तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलने की उम्मीद की जा सकती है. जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती है यहां बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल हो जाता है. 

श्रीलंका और बांग्लादेश में किसका पलड़ा भारी?

एशिया कप 2023  का दूसरा मुकाबला जब श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया तो बांग्लादेश की टीम को हार का सामना करना पड़ा था. बांग्लादेश की टीम श्रीलंका के सामने पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई थी और सिर्फ 164 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. फिर भी गेंदबाजी से टीम ने एक वक्त मैच को रोमांचक बना दिया था. 9 सितंबर को खेले जाने वाले मैच में भी श्रीलंका का पलड़ा भारी है, क्योंकि वो अपने घर पर खेल रहे हैं. फिर भी यह मुकाबला काफी करीबी होने वाला है.

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन- मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मेराज, लिट्टन दास, अनामुल हक, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन (कप्तान), अफीफ हुसैन, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और मुस्ताफिजुर रहमान. 

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन- पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा और मथीशा पथिराना. First Updated : Friday, 08 September 2023