Sri Lanka Cricket: श्रीलंका ने किया नए टेस्ट कप्तान का ऐलान, धनंजय डिसिल्वा को मिली टीम की कमान

Sri Lanka Cricket: श्रीलंका क्रिकेट टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. दरअसल धनंजय डिसिल्वा को श्रीलंका टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है.

Dhananjaya de Silva: श्रीलंका क्रिकेट टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. दरअसल धनंजय डिसिल्वा को श्रीलंका टेस्ट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है. डिसिल्वा टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका का नेतृत्व करने वाले 18वें कप्तान होंगे. दिमुथ करुणारत्ने को कप्तानी के पद से मुक्त करके डिसिल्वा को नया कप्तान नियुक्त किया है.

श्रीलंका के मुख्य चयनकर्ता उपुल थरंगा ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि की है. बता दें कि धनंजय डिसिल्वा ने श्रीलंका के लिए अब तक कुल 51 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं.

अब डिसिल्वा 6 फरवरी को शुरू हो रहे अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहली बार श्रीलंका के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे. पिछले कुछ दिनों में श्रीलंका क्रिकेट टीम के अलग-अलग फॉर्मेट में कप्तानी को लेकर हुआ यह तीसरा बदलाव है. इससे पहले कुसल मेंडिस को वनडे टीम और वानिंदु हसरंगा को टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है.

दिमुथ करुणारत्ने ने 2019 में संभाली थी टेस्ट टीम की कमान -

गौरतलब हो कि दिमुथ करुणारत्ने को साल 2019 में श्रीलंका की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था. करुणारत्ने के रहते श्रीलंका ने कई सफलता हासिल की. करुणारत्ने ने श्रीलंका के लिए कुल 30 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, जहां टीम 12 मुकाबलों में जीत और 12 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. जबकि 6 मुकाबले ड्रॉ रहे.

वहीं दिमुथ करुणारत्ने की कप्तानी की सबसे बड़ी सफलता साउथ अफ्रीका में आई थी. करुणारत्ने ने साल 2019 में श्रीलंका को साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में जीत दिलाई थी. वहीं आज तक भारत और पाकिस्तान जैसी टीमें भी साउथ अफ्रीकी सरजमीं में टेस्ट सीरीज में जीत नहीं दर्ज कर पाई है.

बतौर कप्तान बेहद सफल रहे करुणारत्ने -

दिमुथ करुणारत्ने कप्तान रहते हुए एक बल्लेबाज किए तौर पर भी बेहद सफल रहे हैं. करुणारत्ने का टेस्ट फॉर्मेट में बल्लेबाजी औसत 40.93 है, लेकिन बतौर कप्तान उन्होंने 49.86 की औसत से टेस्ट क्रिकेट में रन बनाए हैं. इस दौरान करुणारत्ने श्रीलंका के लिए भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज (ओपनर) के रूप पर भी उभरे. करुणारत्ने ने अपने टेस्ट करियर में 88 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 6500 से ज्यादा रन बनाए हैं.

calender
04 January 2024, 02:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो