AFG vs SL: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को दिया 242 रनों का लक्ष्य, फजल हक फारूकी ने झटके 4 विकेट

AFG vs SL: वनडे विश्व कप 2023 का 30वां मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में आमने-सामने हैं.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

World Cup 2023, AFG vs SL Innings Highlights: वनडे विश्व कप 2023 का 30वां मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में आमने-सामने हैं. इस मुकाबले में श्रीलंका को अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने 49.3 ओवर में 241 रनों पर ढेर कर दिया. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज पाथुम निसंका ने सबसे ज्यादा 46 रनों पारी खेली.

वहीं टीम के अन्य बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं कर पाए. अफगान गेंदबाज श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर पूरी तरह हावी नजर आए. अफगानिस्तान के लिए फजल हक फारूकी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए. 

बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने छठे ही ओवर में करूणारत्ने का विकेट गंवा दिया, जो 15 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कुसल मेंडिस और पाथुम निसंका के बीच दूसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी देखने को मिली, इस साझेदारी को अजमतुल्लाह ने पाथुम निसंका को आउट कर तोड़ा.

निसंका ने 60 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों की मदद से 46 रन की पारी खेली. वहीं तीसरे विकेट के लिए सदीरा समरविक्रमा और कुसल मेंडिस ने 50 रनों की साझेदारी की, जिसे मुजीब ने मेंडिस को आउट कर तोड़ा. मेंडिस ने 50 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 39 रन का योगदान दिया.

इसके बाद सदीरा समरविक्रमा 36 रन और धनंजय डी सिल्वा 14 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह श्रीलंका ने 35.6 ओवर में 167 रनों के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद 37वें ओवर में चरिथ असलंका 22 रन, 40वें ओवर में दुष्मंता चमीरा 01 रन, महीश तीक्षणा 29 रन, एंजलो मैथ्यूज 23 रन, कसुन रजिथा 05 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह श्रीलंका 49.3 ओवर में महज 241 रन पर ऑल आउट हो गई. 

ऐसा रहा अफगानिस्तान का गेंदबाजी आक्रमण -

बता दें कि अफगानिस्तान की तरफ से गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. टीम के तेज गेंदबाज फजल हक फारूकी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए. वहीं मुजीब उर रहमान को 2 सफलता मिली. इसके अलावा अजमतुल्लाह उमरजई और राशिद खान को 1-1 कामयाबी मिली.

calender
30 October 2023, 06:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो