IND vs SL Final: श्रीलंका ने वनडे इतिहास के फाइनल मुकाबले में बनाया सबसे कम स्कोर, दर्ज हुए 3 शर्मनाक रिकॉर्ड

IND vs SL Final: श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद उनके नाम पर अब वनडे क्रिकेट में 3 शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं. भारत के खिलाफ अब वनडे फॉर्मेट में किसी टीम का सबसे कम स्कोर दर्ज करने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई टीम के नाम पर हो गया है.

IND vs SL Final, Asia Cup 2023: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए एशिया कप 2023 के खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम के गेंदबाजों की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने के लिए मिला है. इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम 15.2 ओवरों में महज 50 रन पर ढेर हो गई.

भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद सिराज की धारदार गेंदबाजी का कहर देखने को मिला, जिन्होंने अपने 7 ओवरों में 21 रन खर्च कर 6 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा हार्दिक पांड्या को 3 विकेट और बुमराह को भी 1-1 सफलताएं मिली.

वनडे में भारत के खिलाफ श्रीलंका बनी सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम -

बता दें कि श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद उनके नाम पर अब वनडे क्रिकेट में 3 शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं. भारत के खिलाफ अब वनडे फॉर्मेट में किसी टीम का सबसे कम स्कोर दर्ज करने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई टीम के नाम पर हो गया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के नाम पर दर्ज था. साल 2014 में भारतीय टीम ने मीरपुर में खेले गए वनडे मुकाबले में बांग्लादेश को 58 रनों पर ढेर कर दिया था.

वनडे इतिहास के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने बनाया सबसे कम स्कोर -

वहीं वनडे फॉर्मेट में अभी तक किसी भी टूर्नामेंट में खेले गए फाइनल मुकाबले में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम पर दर्ज हो गया है. इससे पहले भी यह रिकॉर्ड उन्हीं के नाम पर था, जब साल 2000 में शारजाह में खेले गए फाइनल मुकाबले में वह महज 54 रन पर सिमट गए थे.

वनडे फॉर्मेट में किसी टीम द्वारा फाइनल मुकाबले में सबसे कम ओवर्स खेलने का रिकॉर्ड भी श्रीलंका के नाम पर दर्ज हो गया है, जिसमें वह इस मुकाबले में सिर्फ 15.2 ओवरों में ढेर हो गए.

श्रीलंकाई टीम का वनडे क्रिकेट में दूसरा सबसे कम स्कोर -

आपको बता दें कि श्रीलंकाई टीम का वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब तक सबसे न्यूनतम स्कोर अगर देखा जाए तो वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2012 में 43 रन का था.

वहीं इसके अलावा उनका दूसरा सबसे कम स्कोर इस मुकाबले में दर्ज हुआ जो 50 रन का है. श्रीलंकाई टीम के सिर्फ 2 खिलाड़ी इस मुकाबले में दहाई का आंकड़ा पार करने में सफल हो सके.

calender
17 September 2023, 07:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो