World Cup 2023: श्रीलंका के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, बनी विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम

World Cup 2023: जिम्बाब्वे को विश्व कप में सबसे ज्यादा मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन अब श्रीलंकाई टीम ने भी जिम्बाब्वे की बराबरी कर ली है. विश्व कप में श्रीलंका और जिम्बाब्वे ने 42-42 मैचों में हार झेली है.

World Cup 2023, AUS vs SL: विश्व कप 2023 का 14वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी. वहीं इस हार के बाद श्रीलंका के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. श्रीलंका विश्व कप में सबसे ज्यादा मुकाबले हारने वाली टीम बन गई है. इस मामले में श्रीलंका और जिम्बाब्वे की टीमें बराबरी पर हैं.

बता दें कि जिम्बाब्वे को विश्व कप में सबसे ज्यादा मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन अब श्रीलंकाई टीम ने भी जिम्बाब्वे की बराबरी कर ली है. विश्व कप में श्रीलंका और जिम्बाब्वे ने 42-42 मैचों में हार झेली है. इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम दूसरे नंबर पर कायम है. वेस्टइंडीज ने विश्व कप में कुल 35 मैचों में हार झेली है. वहीं तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है, इंग्लैंड ने विश्व कप में 34 मैच हारे हैं.

गौरतलब हो कि सोमवार को लखनऊ के मैदान में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.3 ओवरों में महज 209 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. टीम को सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा और पथुम निशंका ने शानदार शुरुआत दी.

निशंका ने 67 गेंदों पर 61 रन और परेरा ने 78 रन की पारी खेली. लेकिन इसके बाद अन्य बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम ने 35.2 ओवरों में लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.

ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने 52 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं मार्नस लाबुशेन ने 40 रन का अहम योगदान दिया. इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल 31 रन और स्टोइनिस 20 रन बनाकर नाबाद लौटे.

वहीं अगर विश्व कप की अंक तालिका की बात करें तो भारतीय टीम टॉप पर मौजूद है. उसने 3 मुकाबले खेले और सभी में जीत दर्ज की है. दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है, न्यूजीलैंड ने भी 3 मुकाबले खेले और सभी में जीत दर्ज की है. वहीं श्रीलंकाई टीम 9वें नंबर पर मौजूद है, श्रीलंका ने 3 मुकाबले खेले हैं और टीम को सभी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.

calender
17 October 2023, 05:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो