Sports news: डरबन के किंग्समीड मैदान में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में श्रीलंका की टीम ने अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक साउथ अफ्रीका ने मैच पर पूरी तरह से पकड़ बना ली है.
साउथ अफ्रीका की पहली पारी 191 रनों पर सिमट गई.
पहले दिन बारिश की वजह से महज 20.4 ओवर का खेल संभव हुआ, जिसमें साउथ अफ्रीका ने चार विकेट पर 80 रन बनाए थे. दूसरे दिन खेल की शुरुआत करते हुए मेजबान टीम 191 रनों पर ऑलआउट हो गई. कप्तान टेंबा बावुमा ने शानदार 70 रनों की पारी खेली, जबकि केशव महाराज ने 24 रनों का योगदान दिया.
श्रीलंका के गेंदबाजों में असिता फर्नांडो और लाहिरु कुमारा ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि बाकी विकेट अन्य गेंदबाजों के खाते में गए.
साउथ अफ्रीका के 191 रनों के जवाब में श्रीलंकाई टीम ने ऐसा प्रदर्शन किया, जिसे वह शायद लंबे समय तक भूल नहीं पाएगी. पूरी टीम महज 42 रनों पर ढेर हो गई, जो टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका का अब तक का सबसे कम स्कोर है.
श्रीलंका की ओर से केवल कमिंदु मेंडिस (13) और लाहिरु कुमारा (10 नाबाद) ही दहाई का आंकड़ा छू सके. बाकी बल्लेबाज साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने टिक ही नहीं पाए.
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जेनसन ने कहर बरपाते हुए सिर्फ 6.5 ओवर में 13 रन देकर सात विकेट चटकाए. उनकी घातक गेंदबाजी का श्रीलंकाई बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. इसके अलावा कगीसो रबाडा ने एक और गेराल्ड कोएट्जी ने दो विकेट लिए.
श्रीलंका का इससे पहले सबसे कम टेस्ट स्कोर 71 रन था, जो उसने 1994 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था. 2006 में भी पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका 73 रनों पर सिमट गया था.
First Updated : Thursday, 28 November 2024