BAN vs SL: श्रीलंका ने बांग्लादेश को दिया 280 रनों का लक्ष्य, चरिथ असलंका ने जड़ा शतक, तंज़ीम हसन ने झटके 3 विकेट

BAN vs SL: विश्व कप 2023 का 38वां मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 49.3 ओवर में 279 रनों पर ढेर हो गई.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

World Cup 2023, SL vs BAN Innings Highlights: विश्व कप 2023 का 38वां मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 49.3 ओवर में 279 रनों पर ढेर हो गई. इस तरह बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 280 रनों का लक्ष्य है.

टीम के लिए चरिथ असलंका ने शानदार शतकीय पारी खेली. वहीं इस मुकाबले में एंजेलो मैथ्यूज टाइम आउट का शिकार हुए और वो इस तरह से आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. बांग्लादेश के लिए तंजीम हसन साकिब ने 3 विकेट अपने नाम किए.

बता दें कि बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम को पहले ही ओवर में कुसल परेरा के रूप में पहला झटका लगा, परेरा को शोरिफुल इस्लाम ने अपना शिकार बनाया.

इसके बाद कुसल मेंडिस और पथुम निसंका के बीच दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी देखने को मिली, इस साझेदारी को शाकिब अल हसन ने 12वें ओवर में मेंडिस को 19 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर तोड़ा. इसके बाद 13वें ओवर में पथुम निसंका (41 रन) को तंजीम हसन ने आउट किया.

फिर सदीरा समरविक्रमा और चरिथ असलंका के बीच चौथे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी हुई. ये साझेदारी को 25वें ओवर में टूटी, समरविक्रमा 41 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए एंजेलो मैथ्यू को समय पर पहली गेंद न खेलने के चलते टाइम आउट करार दे दिया गया. इस तरह श्रीलंका ने 24.2 ओवर में 135 के स्कोर पर पांच विकेट खो दिए.

फिर धनंजय डी सिल्वा और असलंका के बीच छठे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी हुई, जिसे मेहदी हसन मिराज ने 38वें ओवर में डी सिल्वा को 34 रन के निजी स्कोर पर आउट कर तोड़ा. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए महीश तीक्षणा 22 रन बनाकर 46वें ओवर में चलते बने. वहीं चरिथ असलंका 49वें ओवर में 108 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद 49वें ही ओवर में कसुन रजिथा बिना खाता खोले ही आउट हो गए.

ऐसा रहा बांग्लादेश का गेंदबाजी आक्रमण -

बता दें कि बांग्लादेश के लिए तंजीम हसन साकिब ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए. जबकि कप्तान शाकिब अल हसन और शोरिफुल इस्लाम को 2-2 कामयाबी मिली. इसके अलावा मेहदी हसन मिराज ने 1 विकेट अपने नाम किया.

calender
06 November 2023, 06:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो