SL vs BAN: श्रीलंका ने किया चैंपियन की तरह आगाज, बारिश की खलल के बावजूद बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया

SL vs BAN: एशिया कप 2023 में गतविजेता श्रीलंका ने अपने अभियान की शुरुआत बेहद शानदार तरीके से करते हुए बांग्लादेश को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी है.

Sri Lanka vs Bangladesh Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में गतविजेता श्रीलंका ने अपने अभियान की शुरुआत बेहद शानदार तरीके से करते हुए बांग्लादेश को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी है. श्रीलंकाई गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते इस मुकाबले में बांग्लादेश की पूरी टीम 164 रन पर सिमट गई.

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 39 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. श्रीलंका की ओर से चरिथ असालंका और सदीरा समरविक्रमा शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.

श्रीलंका ने शुरुआत में गंवाए 2 विकेट -

वहीं 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. टीम को 13 के स्कोर पर पहला झटका दिमुथ करुणारत्ने के रूप में लगा वहीं 15 के स्कोर पर टीम को पथुम निशांका के रूप में दूसरा झटका लग गया. यहां से श्रीलंकाई पारी संकट में नजर आने लगी थी.

ऐसे में सदीरा समराविक्रमा ने कुसल मेंडिस के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 28 रनों की साझेदारी करते हुए पारी को थोड़ा संभालने का प्रयास किया. इस बीच बांग्लादेशी टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने गेंद थामते ही 43 के स्कोर पर श्रीलंका को तीसरा झटका कुसल मेंडिस के रूप में दिया और यहां से एक बार फिर मुकाबला बांग्लादेश की तरफ मुड़ता हुआ नजर आने लगा.

श्रीलंका की जीत में समराविक्रमा और असालंका ने निभाई अहम भूमिका -

बता दें कि कुसल मेंडिस के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए चरिथ असालंका ने संभलकर खेलते हुए सदीरा समराविक्रमा के साथ पारी को आगे बढ़ाने का काम शुरू किया. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 119 गेंदों पर 78 रनों की साझेदारी ने मुकाबले को पूरी तरह से श्रीलंका की ओर मोड़ दिया था.

इस मुकाबले में समराविक्रमा जब 54 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे उस समय श्रीलंका का स्कोर कुल 121 रन था. वहीं श्रीलंका को 128 के स्कोर पर पांचवां झटका लगने के बाद मुकाबला फिर से रोमांचक होता नजर आया, लेकिन चरिथ असालंका ने कप्तान दसुन शनाका के साथ मिलकर 37 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को रोमांचक जीत दिलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

इस मुकाबले में चरिथ असालंका ने 92 गेंदों का सामना करते हुए 62 रनों की नाबाद पारी खेली. बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजी में कप्तान शाकिब ने 2 विकेट, जबकि तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और मेहदी हसन ने 1-1 सफलताएं मिली.

नजमुल के अलावा अन्य बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने किया निराश -

वहीं इस मुकाबले में बांग्लादेश टीम की पारी को लेकर बात की जाए तो नजमुल हसन शांतो के 89 रनों के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज 20 से अधिक रनों का आंकड़ा पार करने में नाकाम रहा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम सिर्फ 42.4 ओवरों में महज 164 रन पर सिमट गई थी.

श्रीलंका की ओर से गेंदबाजी में मथीशा पथिराना ने 4 विकेट, जबकि महेश तीक्षणा ने 2 विकेट, तो वहीं दुनिथा वेल्लागे, धनंजया डी सिल्वा और कप्तान शनाका ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

calender
31 August 2023, 10:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो