Steve Smith ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ जड़े सबसे ज्यादा शतक
Australia vs India: गाबा टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 405 रन बनाए. ट्रेविस हेड ने 152 और स्टीव स्मिथ ने 101 रन की पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. स्मिथ ने इस शतक के साथ अपनी फॉर्म में वापसी की और भारत के खिलाफ एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी दर्ज किया.
Australia vs India: गाबा टेस्ट में दूसरे दिन का खेल ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ. बारिश के कारण पहले दिन का खेल रद्द होने के बाद, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शानदार पारियां खेलते हुए भारत के खिलाफ टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.
दिन के खेल के अंत तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 405 रन बना लिए. इस विशाल स्कोर में ट्रेविस हेड की 152 रन की पारी और स्टीव स्मिथ के 101 रन के शतक का बड़ा योगदान रहा. स्मिथ ने इस पारी के साथ न केवल अपनी फॉर्म में वापसी की, बल्कि भारत के खिलाफ एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
स्मिथ ने बनाया नया रिकॉर्ड
दूसरे दिन स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 33वां और भारत के खिलाफ 15वां शतक जड़ते हुए नया इतिहास रच दिया. इस रिकॉर्ड के साथ स्मिथ भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले रिकी पोंटिंग ने भारत के खिलाफ 14 शतक लगाए थे, लेकिन अब स्मिथ ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है.
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक वाले खिलाड़ी
15 – स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)
14 – रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
13 – जो रूट (इंग्लैंड)
11 – विव रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज)
11 – कुमार संगकारा (श्रीलंका)
10 – सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)
10 – महेला जयवर्धने (श्रीलंका)
हेड और स्मिथ की धमाकेदार पारियां
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने 152 रनों की बेहतरीन पारी खेली. एडिलेड टेस्ट में भी उन्होंने 140 रन बनाए थे, लेकिन इस बार उन्होंने इससे भी बड़ा स्कोर खड़ा किया. वहीं, खराब फॉर्म से जूझ रहे स्टीव स्मिथ ने इस मैच में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 101 रन बनाए और अपनी टीम को स्थिरता प्रदान की.
तेज गेंदबाजों के सामने मजबूत बल्लेबाजी
भारत की गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिला. हेड और स्मिथ की साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजों को परेशान कर दिया और ऑस्ट्रेलिया को 400 के पार पहुंचा दिया.
संगकारा के रिकॉर्ड की बराबरी
स्मिथ ने अपनी 199वीं पारी में 33वां टेस्ट शतक जड़ते हुए कुमार संगकारा की बराबरी कर ली. संगकारा ने भी 199 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. सबसे कम पारियों में 33 शतक लगाने वालों की सूची में स्मिथ और संगकारा संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं.