भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में डे/नाइट टेस्ट शुरू होगा, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम की चिंता बढ़ गई है. स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ मंगलवार को अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए. उन्हें मार्नस लाबुशेन के थ्रो-डाउन पर उंगली में चोट लगी, जिससे वह नेट्स से बाहर चले गए. अब सवाल उठ रहा है कि वह दूसरे टेस्ट में खेल पाएंगे या नहीं। इस चोट से पहले ही जोश हेजलवुड की अनुपस्थिति के कारण टीम की चिंता बढ़ चुकी है.