Stuart Broad Retirement: आखिरी टेस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड बना गए अनूठा रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में कोई नहीं कर पाया ऐसा

Stuart Broad Retirement: स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने आखिरी टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा. वहीं गेंदबाजी में आखिरी गेंद पर विकेट भी हासिल किया. अपने करियर आखिरी टेस्ट मुकाबले में पहली बार किसी खिलाड़ी ने ऐसा कारनामा किया है.

Stuart Broad Retirement & Stuart Broad World Record: इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. वनडे और टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया पांचवा टेस्ट ब्रॉड का आखिरी टेस्ट था. हालांकि, अपने आखिरी टेस्ट मुकाबले में ब्रॉड ने इतिहास रच दिया. अपने आखिरी टेस्ट में ब्रॉड ने ऐसा विश्व रिकॉर्ड बना दिया, जो 146 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया.

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा कारनामा -

गौरतलब हो कि स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने आखिरी टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा. वहीं गेंदबाजी में आखिरी गेंद पर विकेट भी हासिल किया. अपने करियर आखिरी टेस्ट मुकाबले में पहली बार किसी खिलाड़ी ने ऐसा कारनामा किया है.

इससे पहले अंतिम टेस्ट की अंतिम गेंद पर विकेट पहले भी कई गेंदबाज ले चुके हैं. वहीं अपनी अंतिम टेस्ट गेंद पर भी छक्का देखने को मिल चुका है. लेकिन आखिरी टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए अपनी आखिरी गेंद पर छक्का और बल्लेबाजी करते हुए अपनी आखिरी गेंद पर विकेट यह कारनामा (करिश्मा) पहली बार देखने को मिला.

ब्रॉड ने एशेज सीरीज में झटके 22 विकेट -

बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए काल कहे जाने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज में बेहद शानदार प्रदर्शन किया. एशेज सीरीज 2023 में ब्रॉड ने कुल 22 विकेट अपने नाम किए. वह सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. इस सूची में पहले नंबर पर कंगारू गेंदबाज मिचेल स्टार्क रहे, स्टार्क ने कुल 23 विकेट चटकाए हैं. 

स्टुअर्ट ब्रॉड का टेस्ट करियर -

बता दें कि 37 वर्षीय स्टुअर्ट ब्रॉड ने करीब 16 साल टेस्ट क्रिकेट खेला. 21 की उम्र में डेब्यू करने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड ने कुल 167 टेस्ट मुकाबलों में कुल 604 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा ब्रॉड ने बल्ले से कुल 3662 रन भी बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं. टेस्ट क्रिकेट में स्टुअर्ट ब्रॉड का सर्वाधिक स्कोर 169 रन का है. वहीं गेंदबाजी में ब्रॉड ने 20 बार एक पारी में पांच विकेट अपने नाम किए, तो वहीं एक पारी में 28 बार चार विकेट चटकाए हैं.

calender
01 August 2023, 05:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो