साइकोलॉजी की पढ़ाई... बन बैठी क्रिकेटर, टीम इंडिया के लिए किया डेब्यू, कौन हैं ये खिलाड़ी?

Pratika Rawal: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला वड़ोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम के लिए 24 साल की प्रतिका रावल ने इंटरनेशनल डेब्यू किया है. बता दें कि अपने पहले मुकाबले में ही प्रतीका एक शानदार पारी खेलने में कामयाब रही.

Pratika Rawal: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 22 दिसंबर को वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में प्रतीका रावल ने भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया. 24 साल की प्रतीका ने स्मृति मंधाना के साथ पारी की शुरुआत की.

10 साल की उम्र में क्रिकेट की शुरुआत

प्रतीका रावल ने 10 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया और साथ ही वह मनोविज्ञान की पढ़ाई भी कर रही हैं. प्रतीका ने 2021 में सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने सात मैचों में 247 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 49.40 और स्ट्राइक रेट 78.41 रहा. दिल्ली के लिए खेलते हुए उन्होंने असम के खिलाफ 161 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 19 चौके और 5 छक्के शामिल थे. 

अंडर-23 टी20 ट्रॉफी में दिल्ली की कप्तानी

इस साल प्रतीका ने अंडर-23 टी20 ट्रॉफी में दिल्ली की कप्तानी की और टीम को फाइनल तक पहुंचाया. फाइनल में दिल्ली को मध्य प्रदेश से तीन रन से हार का सामना करना पड़ा. प्रतीका ने नौ मैचों में 182 रन बनाए, उनका औसत 26 और स्ट्राइक रेट 85.94 रहा. 

सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन

पिछले संस्करण में सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी में प्रतीका दूसरी सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं. उन्होंने आठ मैचों में 411 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 68.50 और स्ट्राइक रेट 91.94 था. इस दौरान उन्होंने दो शतक भी लगाए. 

दिल्ली प्रीमियर लीग में भी दिखाई प्रतिभा

प्रतीका ने ईस्ट दिल्ली राइडर्स टीम के लिए महिला दिल्ली प्रीमियर लीग में भी हिस्सा लिया और अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया. 

महिला टी20 विश्व कप के बाद मिला वनडे डेब्यू का मौका

यूएई में हुए महिला टी20 विश्व कप के बाद भारत ने छह खिलाड़ियों को वनडे डेब्यू का मौका दिया. प्रतीका रावल के अलावा मिन्नु मणि, तेजल हसाबनिस, टिटास साधु, सैमा ठकोर और प्रिया मिश्रा को भी डेब्यू कैप मिली. वहीं, सैमा ठकोर और उत्तराखंड की राघवी बिष्ट ने इस महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 डेब्यू किया. 
 

calender
22 December 2024, 05:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो