Sunil Gavaskar का 4 डबल सेंचुरी वाला अनोखा रिकॉर्ड, जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया

Sunil Gavaskar: सुनील गावस्कर ने अपने करियर में 125 टेस्ट और 108 वनडे मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 51.12 की औसत से 10,122 रन बनाए थे, जिसमें 34 शतक और 4 दोहरे शतक भी जमाए हैं. वनडे में 35.13 की औसत से 3092 रन किए हैं, जिसमें 1 शतक और 27 फिफ्टी भी शामिल हैं.

JBT Desk
JBT Desk

Sunil Gavaskar: सुनील गावस्कर...क्रिकेट जगत में यह बड़ा नाम है. टीम इंडिया के इस स्टार ओपनर ने अपने दौर में अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के होश उड़ाए थे. अपने करियर में उन्होंने टेस्ट में रनों की बारिश की. गावस्कर के नाम सबसे पहले 10 हजार इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड भी है. हालांकि हम आपके लिए उनका एक ऐसा रिकॉर्ड लाए हैं, जो टेस्ट में आज तक कायम है. उनके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज यह कमाल नहीं कर पाया. आखिर क्या है ये रिकॉर्ड, चलिए जानते हैं.

क्या है ये अनोखा रिकॉर्ड

लिटिल मास्टर नाम से मशहूर इस दिग्गज ने टेस्ट मैचों की चारों पारियों में डबल सेंचुरी ठोकी है. वो ऐसा करने वाले दुनिया के पहले और इकलौते बैटर हैं. उनके यह चारों दोहरे शतक अलग-अलग मैचों में आए हैं. गावस्कर ने सबसे पहला दोहरा शतक 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में लगाया था. उस मैच की तीसरी पारी में उनके बल्ले से 220 रनों की उम्दा पारी निकली थी. 

दूसरा दोहरा शतक

गावस्कर ने अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक भी वेस्टइंडीज के खिलाफ ही लगाया था. इस बार मैदान था मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम. इस मैच की पहली पारी में उनके बल्ले से पहली पारी में 205 रन निकले थे. यह मैच ड्रा रहा था.

तीसरा दोहरा शतक

सुनील गावस्कर ने करियर का तीसरा दोहरा शतक 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था. यह मुकाबला ओवल में हुआ था, जिसकी चौथी पारी में उन्होंने 221 रन बनाए थे. इस मैच में भारत ने 429 रन का पीछा करके ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी.

चौथी डबल सेंचुरी

सुनील गावस्कर ने करियर का चौथा दोहरा शतक 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया. उन्होंने दूसरी पारी में 236 रन की नाबाद पारी खेली. यह मुकाबला चेन्नई में हुआ था, 40 साल बाद भी सुनील गावस्कर का यह रिकॉर्ड बरकरार है.

calender
19 September 2024, 10:38 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो