Asia Cup 2023: एशिया कप के सुपर-4 के वेन्यू विवाद पर बोलें सुनील गावस्कर, जानिए क्या कुछ कहा?

Asia Cup 2023: सुनील गावस्कर एशिया कप के ‘सुपर फोर’ मैच को कोलंबो से हटाकर हम्बनटोटा में नहीं कराने के पीछे की सच्चाई का पता लगाना चाहिए. उनका मानना है कि कभी कभार खिलाड़ियों को भी सभी अहम पहलुओं को समझने की जरूरत होती है. 

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

Asia Cup 2023: पाकिस्तान (Pakistan) और नेपाल (Nepal) के बीच 30 सितंबर को खेले गए मुकाबले के साथ एशिया कप 2023 का आगाज़ हो चुका है. इस टूर्नामेंट में अब सुपर-4 के मुकाबलें खेला जा रहे हैं. गौरतलब है कि एशिया कप 2023 शुरुआत के पहले से ही कई विवादों में घिरा रहा. इस बीच भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी सुपर-4 के वेन्यू को लेकर अपनी बातें रखी हैं.

इस दौरान उन्होंने कहा कि एशिया कप के ‘सुपर फोर’ मैच को कोलंबो से हटाकर हम्बनटोटा में नहीं कराने के पीछे की सच्चाई का पता लगाना चाहिए. उनका मानना है कि कभी कभार खिलाड़ियों को भी सभी अहम पहलुओं को समझने की जरूरत होती है. 

‘हाइब्रिड मॉडल’ में खेला जा रहा है एशिया कप

इस बार एशिया कप के मेजबानी की जिम्मेदारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिली थी, हालांकि भारत ने सुरक्षा कारणों से अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजने से इंकार कर दिया. जिसके बाद एशिया कप की मेजबानी ‘हाइब्रिड मॉडल’ से कराया जा रहा है, जिसमें भारत अपने सभी मैच श्रीलंका में खेल रहा है. कोलंबो में पूरे हफ्ते भारी बारिश की भविष्यवाणी की गयी है, जिससे ऐसी चर्चा चल रही थी कि मैचों को कोलंबो से हटाकर हम्बनटोटा कराया जायेगा, लेकिन एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने अपना मूल कार्यक्रम ही बरकरार रखा है. 

हम्बनटोटा से कोलंबो में मैच कराने पर उठाए सवाल

मीडिया से बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा, "किसी को सच्चाई पता करनी चाहिए. क्रिकेट के पहलू से ऐसा दिख रहा है कि शायद वो खिलाड़ी ही हैं जो हम्बनटोटा नहीं जाना चाहते थे. इसलिये प्रशासकों को यह जानते हुए भी कि कोलंबो में मौसम काफी खराब हो सकता है, अंतिम क्षण में बदलकर इसे हम्बनटोटा से कोलंबो में करना पड़ा. इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि वह किसी एक विशेष देश के खिलाड़ियों पर उंगली नहीं उठा रहे हैं. उन्होंने साफ किया, "जब मैं खिलाड़ी कह रहा हूं तो मेरा मतलब किसी एक टीम के खिलाड़ी से नहीं है, सभी टीम के खिलाड़ियों से है जिन्हें वहां खेलना था."

प्रशासकों पर उंगली उठाना आसान

प्रशासकों से सहानुभूति जताते हुए गावस्कर ने कहा की उन्हें खेल प्रशंसकों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है जो खराब मौसम के कारण अपनी पसंदीदा टीम के बीच रोमांचक क्रिकेट नहीं देख पा रहे. उन्होंने कहा, "प्रशासकों पर उंगली उठाना आसान है और उन्हें आसानी से बलि का बकरा बनाया जा सकता है. इसलिये यह पता लगाना वास्तव में महत्वपूर्ण है कि कोलंबो की मौसम भविष्यवाणी को जानते हुए भी हम्बनटोटा में मैच क्यों नहीं कराये गए."
 

calender
08 September 2023, 07:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो