IPL Auction 2024: पैट कमिंस पर 20 करोड़ खर्च कर फंस गई हैदराबाद! एक खिलाड़ी पर लुटा टीम का खजाना

IPL Auction 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 को लेकर मंगलवार, (19 दिसंबर) को दुबई के कोका कोला ऐरिना में आईपीएल ऑक्शन का आयोजन किया गया. इस ऑक्शन के दौरान टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी टीमों के सदस्य मौजूद रहें और अपने पंसद के अनुसार खिलाड़ियों बोली लगाए.

Manoj Aarya
Manoj Aarya

IPL Auction 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 को लेकर मंगलवार, (19 दिसंबर) को दुबई के कोका कोला ऐरिना में आईपीएल ऑक्शन का आयोजन किया गया. इस ऑक्शन के दौरान टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी टीमों के सदस्य मौजूद रहें और अपने पंसद के अनुसार खिलाड़ियों बोली लगाए. इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस पर मोटी रकम लगाते हुए 20.40 करोड़ खर्च कर अपने टीम में शामिल किया है. भारत की मेजबानी में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रह चुके पैट कमिंस पहले खिलाड़ी है जिन्होंने आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में पहली बार 20 करोड़ से अधिक का आंकड़ा पार किया हो.

अगले साल खेले जाने वाले आईपीएल 2024 में अपनी दावेदारी पेश करने के इरादे से ऑक्शन के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश कर दी. ट्रेविस हेड, जयदेव उनदकट और वानिंदु हसरंगा को टीम ने अपने स्कॉड में शामिल किया है. लेकिन, क्रिकेट फैंस का सवाल यह है कि क्या पैट कमिंस वाकई इतने वैल्यू के लिए थे या टीम खुद अपने रणनीति में फंस गई है.

पैट कमिंस को मिले 20.50 करोड़

बता दें कि पैट कमिंस की बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए थी. चेन्नई सुपर किंग्स ने पैट कमिंस के लिए पहली बोली लगाई. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस पैट कमिंस के लिए बोली लगाते रहे. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद की इंट्री हुई. आखिरकार, सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपए में पैट कमिंस को खरीद लिया.

ट्रेविस हेड को भी सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा

ट्रेविस हेड के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बिडिंग वॉर हुई. दोनों लगातार बिडिंग करते रहे, लेकिन आखिरकार सनराइजर्स हैदराबाद ने 6.80 करोड़ रुपए में बाजी मारी. इस तरह ट्रेविस हेड सनराइजर्स हैदराबद का हिस्सा हो गए.

calender
19 December 2023, 04:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो