DC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, दिल्ली करेगी पहले गेंदबाजी

आईपीएल 2025 सीजन का 10वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच विशाखापत्तनम में हो रहा है. अब तक दिल्ली और हैदराबाद के बीच कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें हैदराबाद ने 13 बार जीत हासिल की है, जबकि दिल्ली ने 11 मैचों में विजय प्राप्त की है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 10वां मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. इस मैच में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. 

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11 में बदलाव 

दिल्ली कैपिटल्स में कप्तान अक्षर पटेल ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. उन्होंने समीर रिज्वी को बाहर किया और केएल राहुल को टीम में शामिल किया. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने भी एक बदलाव किया है, जिसमें जीशान अंसारी की वापसी हुई है और सिमरजीत सिंह को बाहर किया गया है.

दिल्ली की टीम का यह दूसरा मैच है, जिसमें उसने पहले मैच में लखनऊ के खिलाफ 1 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की थी. दूसरी ओर, सनराइजर्स का यह तीसरा मैच है. उसने पहला मैच जीता था, जबकि दूसरे मैच में उसे लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों 5 विकेट से हार मिली थी. 

दोनों टीमों में कितने मुकाबले हुए? 

अब तक आईपीएल में दिल्ली और हैदराबाद के बीच 24 मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें हैदराबाद ने 13 और दिल्ली ने 11 मैच जीते हैं. पिछली बार जब दोनों टीमें भिड़ी थीं, तो सनराइजर्स ने 67 रनों से जीत हासिल की थी.

मैच की दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस प्रकार हैं:

दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार.

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी.

Topics

calender
30 March 2025, 03:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag