SRH beat PBKS: अभिषेक शर्मा का शतक, हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से रौंदा
अभिषेक शर्मा की तूफानी 141 रनों की पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से मात दी. यह जीत आईपीएल इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए हासिल की गई दूसरी सबसे बड़ी कामयाबी रही.

आईपीएल 2025 के 27वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को बेहद रोमांचक मुकाबले में मात देकर टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा रन चेज पूरा किया. टीम ने 246 रनों के विशाल लक्ष्य को केवल 19 ओवरों में हासिल कर लिया और इस जीत में सबसे बड़ा योगदान रहा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का, जिन्होंने विस्फोटक अंदाज़ में 141 रन ठोके.
171 रन की जबरदस्त साझेदारी
मैच की शुरुआत से ही हैदराबाद की सलामी जोड़ी अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने पंजाब के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 171 रन की जबरदस्त साझेदारी निभाई. अभिषेक ने महज 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जबकि ट्रेविस हेड ने 32 गेंदों में हाफ सेंचुरी लगाई.
13वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने ट्रेविस हेड को आउट कर पंजाब को पहली सफलता दिलाई. हेड ने अपनी पारी में 37 गेंदों पर 66 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के जड़े. दूसरी ओर, अभिषेक शर्मा का तूफान जारी रहा. उन्होंने 40 गेंदों पर शतक पूरा किया और अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया. 17वें ओवर में वह आउट हुए, लेकिन तब तक SRH का स्कोर 222 रन तक पहुंच चुका था. अपनी ऐतिहासिक पारी में अभिषेक ने 55 गेंदों में 141 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 10 छक्के शामिल थे.
आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी सफल रन चेज
यह आईपीएल में अभिषेक शर्मा का पहला शतक रहा और उनकी इस पारी ने टीम के लिए जीत सुनिश्चित कर दी. SRH की यह जीत आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी सफल रन चेज बन गई है, जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया.