IPL 2025 से पहले सैम करन की मौज, इस टीम ने सौंपी कप्तानी

इंग्लैंड के धाकड़ खिलाड़ी सैम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. सरे ने उन्हें T20 ब्लास्ट 2025 के लिए अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है. सैम करन लंबे समय से सरे की टीम के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने अंडर-15 से लेकर अंडर-17 तक टीम की कप्तानी की है. वह 2023 में सरे की टीम के कप्तान रहे थे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन इस साल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे. उन्हें चेन्नई ने मेगा ऑक्शन में 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा था. आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. इससे पहले सैम करन को लेकर एक अहम खबर आई है. सरे ने उन्हें T20 ब्लास्ट 2025 के लिए अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है, जिससे इंग्लैंड के संभावित व्हाइट-बॉल कप्तान के रूप में उनकी दावेदारी और मजबूत हो गई है.

टीम के लिए लंबे समय से खेल रहे सैम

सैम करन लंबे समय से सरे की टीम के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने अंडर-15 से लेकर अंडर-17 तक टीम की कप्तानी की है. वह 2023 में सरे की टीम के कप्तान रहे थे. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में भी कप्तानी की है. 2023 और 2024 में सैम ने पंजाब किंग्स की कप्तानी की और इसके बाद ILT20 में भी कप्तानी का अनुभव हासिल किया, जहां उन्होंने डेजर्ट वाइपर्स को फाइनल तक पहुंचाया था.

सरे के कप्तान बनने पर सैम करन ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मैं सरे का T20 कप्तान बनने पर गर्व महसूस कर रहा हूं. इस प्रतिष्ठित क्लब का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं अपनी टीम का नेतृत्व करने के लिए उत्सुक हूं और उम्मीद है कि हम ट्रॉफी जीतने में सफल होंगे.

करन ने इंग्लैंड के लिए 58 टी20I मैच खेले

सैम करन ने इंग्लैंड के लिए 58 टी20I मैच खेले हैं. अब तक 268 टी20 मैचों में 4071 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है. इसके अलावा, उन्होंने 254 विकेट भी लिए हैं. आईपीएल में वह अब तक 59 मैच खेल चुके हैं.

Topics

calender
14 March 2025, 09:21 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो