IND vs SA: टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव ने हासिल की खास उपलब्धि, सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बने

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज गेकेबेरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव भारत के लिए टी20 फॉर्मेट सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

Suryakumar Yadav Record: इस समय भारतीय क्रिकेट टीम सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज खेल रही है. बारिश की वजह से पहला टी20 मुकाबला रद्द कर दिया गया था. वहीं दूसरा टी20 मुकाबला आज गेकेबेरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में भारत के लिए सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इसके अलावा वे इस फॉर्मेट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

बता दें कि भारत के लिए सूर्यकुमार यादव से पहले विराट कोहली ने टी20 में सबसे तेज 2000 रनों का आंकड़ा पार किया था. वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाली इस फेहरिस्त में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम शीर्ष पर मौजूद हैं.

बाबर आजम ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे तेज 52 पारियों में 2000 रनों का आंकड़ा पार किया था. फिर इस फेहरिस्त में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भी संयुक्त रूप से पहले नंबर पर कायम हैं, रिजवान ने भी टी20 फॉर्मेट की 52 पारियों में 2000 रन पूरे किए थे.

इसके बाद भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर और केएल राहुल तीसरे नंबर पर कायम हैं. सूर्यकुमार ने केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया है. सूर्यकुमार यादव ने टी20 की 56 पारियों में 2000 रनों का आंकड़ा छुआ है, जबकि केएल राहुल ने 58 पारियों में 2000 रन पूरे किए थे. वहीं विराट कोहली ने 2000 रन पूरे करने के लिए टी20 अंतर्राष्ट्रीय की 56 पारियां खेली थीं.

टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ी -

* बाबर आजम - 52 पारियां.
* मोहम्मद रिजवान - 52 पारियां.
* विराट कोहली - 56 पारियां.
* सूर्यकुमार यादव* - 56 पारियां.
* केएल राहुल - 58 पारियां. 

टी20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी -

भारत के लिए टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है. विराट ने अब तक 107 पारियों में कुल 4008 रन बनाए हैं. वहीं रोहित शर्मा टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. इसके अलावा केएल राहुल तीसरे और सूर्यकुमार यादव चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. 

* विराट कोहली - 107 पारियां, 4008 रन.
* रोहित शर्मा - 140 पारियां, 3853 रन.
* केएल राहुल - 68 पारियां, 2256 रन.
* सूर्यकुमार यादव - 56 पारियां, 2041 रन.

calender
12 December 2023, 11:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो