Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, दूसरी बार जीता ICC टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब

Suryakumar Yadav: टी20 क्रिकेट के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने लगातार दूसरी बार टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब अपने नाम किया है.

Suryakumar Yadav T20I Cricketer of the Year: टी20 क्रिकेट के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने लगातार दूसरी बार टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब अपने नाम किया है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने साल 2023 के लिए भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टी20 अंतर्राष्ट्रीय का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना है.

इससे पहले साल 2022 में भी सूर्यकुमार को इस खिताब से नवाजा गया था. सूर्यकुमार लगातार दूसरी बार टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब अपने नाम करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. 

बता दें कि सूर्यकुमार यादव के साथ इस खिताब को जीतने की रेस में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के सिकंदर रजा, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मार्क चैपमैन और युगांडा क्रिकेट टीम के अल्पेश रमजानी शामिल थे. हालांकि सूर्यकुमार यादव ने इन तीनों खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब अपने नाम कर लिया है. सूर्या ने साल 2023 में तकरीबन 50 की औसत और 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे.

गौरतलब हो कि साल 2023 में सूर्यकुमार यादव ने 23 मैचों में करीब 40 की औसत और 162.52 के स्ट्राइक रेट के साथ सबसे ज्यादा कुल 863 रन बनाए थे. वहीं सूर्यकुमार यादव ने 18 मैचौं में 48.86 की औसत और 155.95 के स्ट्राइक रेट के साथ 733 रन बनाए थे. इसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं.

महिला क्रिकेट में हेले मैथ्यूज ने जीता खिताब -

वहीं महिला क्रिकेट में वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की हेले मैथ्यूज ने टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब अपने नाम किया. मैथ्यूज टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब जीतने वाली वेस्टइंडीज की दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं. मैथ्यूज ने साल 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

calender
24 January 2024, 05:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो