IND vs AUS T20 Series: बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, इन मुद्दों पर की चर्चा

IND vs AUS T20 Series: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एकदिवसीय विश्व कप 2023 के बाद अगला असाइनमेंट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज है, जिसमें सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

Suryakumar Yadav Press Conference: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एकदिवसीय विश्व कप 2023 के बाद अगला असाइनमेंट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज है, जिसमें सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे. इस सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार 23 नवंबर को विशाखापटनम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है और कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने विश्व कप को लेकर कहा कि विश्व कप के खिताबी मुकाबले में मिली हार से उबरने में सभी खिलाड़ियों को थोड़ा समय लगेगा.

बता दें कि पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले सूर्यकुमार यादव ने टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कहा कि, "रोहित भाई ने इस विश्व कप में उदाहरण के साथ कप्तानी की भूमिका निभाई है. उन्होंने इस विश्व कप में जो भी किया वो बिल्कुल अलग रोहित शर्मा थे. उन्होंने वो किया जो उन्होंने कहा था."

साथ ही सूर्या ने कहा कि, "टीम की मीटिंग में जो भी बोला गया था, उन्होंने मैदान पर वही कार्य किया. बतौर एक कप्तान उन्होंने उदाहरण के साथ कप्तानी की है. हमने विश्व कप 2023 में हर जगह जिस तरह का क्रिकेट खेला, वो कुछ ऐसा है जिस पर हम गर्व कर सकते हैं."

वहीं भारतीय टीम के नए कप्तान ने कहा कि, "आज मैं जब खिलाड़ियों से मिला तो मैंने उनसे कहा कि जब हम मैदान पर जाएं तो निस्वार्थ होकर जाएं और अपने रिकॉर्ड्स के लिए न खेलें. मैं वो इंसान हूं जो टीम के आगे अपने निजी रिकॉर्ड्स के बारे में कभी नहीं सोचता." 

साल 2021 से भारत की टी20 टीम के 9वें कप्तान होंगे सूर्या -

आपको बताते चलें कि साल 2021 की शुरुआत से लेकर अब तक 8 खिलाड़ी भारत की टी20 टीम का नेतृत्व कर चुके हैं. सूर्यकुमार यादव इस सूची में 9वें खिलाड़ी होंगे. भारत के लिए साल 2021 की शुरुआत में विराट कोहली ने 10 टी20 मुकाबलों में टीम की कमान संभाली थी.

इसके बाद साल 2021 में शिखर धवन ने 3 मुकाबलों में, साल 2021-22 में रोहित शर्मा ने 32 मुकाबलों में, साल 2022 में ऋषभ पंत ने 5 मुकाबलों में, साल 2022-23 में हार्दिक पांड्या ने 16 मुकाबलों में, साल 2022 में केएल राहुल ने 1 मुकाबले में, साल 2023 में जसप्रीत बुमराह ने 2 मुकाबलों में और ऋतुराज गायकवाड़ ने साल 2023 में 3 मुकाबलों में भारतीय टी20 टीम का नेतृत्व किया है.

calender
22 November 2023, 11:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो