रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 वर्ल्ड कप से इस्तीफा देने के बाद अब एक नया नाम जो लोगों के बीच आ रहा है. जो कप्तानी करने के लिए तैयार हैं, दो नामों को लेकर चर्चाएं तेज है और जिसका नाम सबसे आगे चल रहा है वह हैं सूर्यकुमार यादव. बता दें कि आलराउंडर हार्दिक पांड्या और सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का नाम सामने आ रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार यादव को इसमें पहली प्राथमिकता दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका दौरे पर टी20 टीम का कप्तान बनाया जाएगा. वहीं गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार यादव को इस बात की जानकारी फोन करके इसकी जानकारी दी है. इस बीच अब, सूर्यकुमार यादव को टी20 का कप्तान बनाए जाने को लेकर आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम का कप्तान बनाया गया.
गौतम गंभीर संग सूर्यकुमार का नाम शामिल
सूर्यकुमार यादव के नाम पर गौतम गंभीर के साथ- साथ वनडे और टेस्ट के कप्तान रोहित शर्मा ने भी प्राथमिकता दी है. सूर्यकुमार यादव श्रीलंका दौरे के साथ-साथ टी20 वर्ल्ड कप साल 2026 तक भारतीय टीम के कप्तान रहने वाले हैं. अगर बात हार्दिक पांड्या की करें तो वह अभी फिट नहीं है, सेलेक्टर्स ने उनके नाम को भी पहली प्राथमिकता दी है. साथ ही लंबे समय की कप्तानी के लिए सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल किया गया है.
क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का मैदानी प्रदर्शन
सूर्यकुमार यादव ने टी20 में भारत के लिए अब तक कुल 7 मैचों की कप्तानी की है. जिसमें से 5 मैच में जीत दर्ज की, साथ ही दो मैच हार गए. सूर्या का विनिंग प्रतिशत 71.42 फीसदी रहा. इतना ही नहीं सूर्यकुमार ने साल 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. इस मैच के बाद से अभी तक कुल 68 मैचों में उन्होंने कुल 2340 रन बनाए हैं. First Updated : Thursday, 18 July 2024