'तिहाड़ जेल से बाहर आए सुशील कुमार! सागर धनखड़ हत्याकांड में हाईकोर्ट से मिली जमानत, लेकिन क्या ये कहानी यहीं खत्म हो गई?'
पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सागर धनखड़ मर्डर केस में लगभग साढ़े तीन साल जेल में बिताने के बाद उन्हें जमानत मिल गई. छत्रसाल स्टेडियम में हुए विवाद के बाद हत्या के आरोप में फंसे सुशील कुमार की रिहाई को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं. आखिर कोर्ट ने क्या वजह दी जमानत की? और अब आगे क्या होगा? पूरी खबर पढ़ें और जानें पूरा मामला!

Sushil Kumar Walks Free: ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया है. सागर धनखड़ हत्याकांड में फंसे सुशील करीब साढ़े तीन साल से जेल में थे. अब उनकी जमानत को लेकर कई चर्चाएं हो रही हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला.
तीन साल बाद जेल से बाहर आए सुशील कुमार
भारत के मशहूर पहलवान और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार आखिरकार तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं. दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्हें 50,000 रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की दो जमानतें भरने के बाद रिहा करने का आदेश दिया. इससे पहले 4 मार्च को कोर्ट ने उन्हें जमानत दी थी और 6 मार्च को उनकी रिहाई हुई.
क्या है सागर धनखड़ हत्याकांड?
मामला मई 2021 का है जब दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पूर्व जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियन सागर धनखड़ की हत्या कर दी गई थी. आरोप है कि प्रॉपर्टी विवाद के चलते सुशील कुमार और उनके साथियों ने सागर और उसके दोस्तों पर हमला किया था, जिसमें सागर की मौत हो गई और उसके दो साथी बुरी तरह घायल हो गए. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि सागर के सिर पर किसी भारी चीज से हमला किया गया था, जिससे उसकी जान चली गई.
सुशील कुमार की गिरफ्तारी और कोर्ट की कार्रवाई
मई 2021 में इस मामले में सुशील कुमार को गिरफ्तार किया गया था. इस दौरान उनके खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश, धमकाने और हथियार से हमला करने जैसे गंभीर आरोप लगे. अक्टूबर 2022 में निचली अदालत ने शस्त्र अधिनियम सहित कई धाराओं में आरोप तय किए थे. हालांकि, सुशील कुमार की वकील आर एस मलिक और सुमित शौकीन का कहना था कि वो करीब साढ़े तीन साल से जेल में हैं और मुकदमा पूरा होने में अभी लंबा वक्त लग सकता है. इसी आधार पर उन्होंने जमानत की मांग की, जिसे दिल्ली हाईकोर्ट ने स्वीकार कर लिया.
अब आगे क्या?
अब बड़ा सवाल यह है कि सुशील कुमार के बाहर आने के बाद इस केस में क्या नया मोड़ आएगा? क्या वो खुद को निर्दोष साबित कर पाएंगे, या फिर आगे भी उन्हें इस केस में लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ेगी? यह देखना दिलचस्प होगा कि सुशील कुमार दोबारा कुश्ती की दुनिया में लौटते हैं या नहीं. आपको क्या लगता है, सुशील कुमार को इस केस में राहत मिलेगी या आगे और मुश्किलें बढ़ेंगी? अपनी राय कमेंट में बताएं!