Asian Games 2023: तजिंदरपाल सिंह तूर ने रचा इतिहास, एशियन गेम्स में जीता लगातार दूसरा गोल्ड मेडल

Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में भारत के तजिंदरपाल सिंह तूर ने इतिहास रच दिया है. तजिंदरपाल ने गोला फेंक इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

Tajinderpal Singh Toor won the Gold Medal: एशियन गेम्स 2023 में भारत के तजिंदरपाल सिंह तूर ने इतिहास रच दिया है. तजिंदरपाल ने गोला फेंक इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इस तरह भारतीय एथलीट ने एशियन गेम्स में लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल जीता. इससे पहले तजिंदरपाल ने जकार्ता एशियन गेम्स 2018 में सोने का तमगा अपने नाम किया था.

बता दें कि तजिंदरपाल सिंह तूर ने 20.36 मीटर के अपने अंतिम थ्रो में शॉटपुट का गोल्ड मेडल अपने नाम किया. दरअसल तजिंदरपाल सिंह अपने पहले दो प्रयासों में फाउल रहे थे. इस वजह से तजिंदरपाल सिंह ने अपने तीसरे प्रयास में 19.21 मीटर थ्रो के साथ अगले राउंड के लिए क्वॉलीफाई किया. इसके बाद भारतीय एथलीट का चौथा थ्रो 20.06 मीटर का रहा.

भारत को मिला 45वां मेडल -

गौरतलब हो कि एशियन गेम्स 2023 के मेंस शॉटपुट फाइनल में तजिंदरपाल सिंह तूर ने 20.36 के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया. इस तरह एशियन गेम्स 2023 में भारत के कुल मेडल की संख्या 45 पर पहुंच गई. वहीं इससे पहले बॉक्सर निखत जरीन को सेमीफाइनल मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी.

हालांकि निखत जरीन ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने में सफल रहीं. बता दें कि तजिंदरपाल सिंह तूर के गोल्ड मेडल जीतने के बाद अब भारत के नाम कुल 13 गोल्ड मेडल हो गए हैं, इसके अलावा अब तक भारत की झोली में 16 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज मेडल आ चुके हैं.

calender
01 October 2023, 08:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो