Tamim Iqbal: विश्व कप से 3 महीने पहले बांग्‍लादेश को लगा बड़ा झटका, वनडे कप्‍तान ने लिया संन्‍यास

Tamim Iqbal Retirement: बांग्‍लादेश के वनडे क्रिकेट टीम कप्‍तान तमीम इकबाल ने विश्व कप 2023 से तीन महीने पहले अचानक अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया है.

Tamim Iqbal Retirement: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान तमीम इकबाल ने गुरुवार (6 जुलाई) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. इसके साथ ही तमीम के 16 साल लंबे क्रिकेट करियर का अचानक अंत हो गया. तमीम पीठ में दर्द की वजह से पिछले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे, लेकिन तमीम ने खुद को वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध बताया था.

तमीम ने बुधवार को पहले वनडे मुकाबले में हिस्सा लिया था, लेकिन अब उन्होंने तत्काल प्रभाव से संन्यास की घोषणा कर दी है. यह बड़ा फैसला भारत में होने वाले वनडे विश्व कप से ठीक तीन महीने पहले आया है. अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में कप्तानी करने वाले लिटन दास वनडे फॉर्मेट में उपकप्तान हैं, लेकिन अब देखना यह होगा कि उन्हें वनडे की कमान उन्हें मिलती है या नहीं.

तमीम इकबाल रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए काफी भावुक हो गए. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने संन्यास का घोषणा की और इस दौरान उनकी आंखें नम थी. तमीम इकबाल की गिनती बांग्लादेश के सबसे सफल बल्लेबाजों में होती हैं.

तमीम इकबाल के नाम टेस्ट क्रिकेट में 10 शतकों की मदद से कुल 5134 रन दर्ज हैं, तो वहीं वनडे क्रिकेट में तमीम ने कुल 8313 रन बनाए है जिसमें 14 शतक शामिल हैं. टी20 क्रिकेट में भी तमीम ने एक शतक की बदौलत 1758 रन अपने नाम किए. तमीम के नाम वनडे क्रिकेट में एक मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज है.

उन्होंने ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 19 अर्धशतक और 5 अर्धशतक की बदौलत कुल 2853 रन बनाए हैं. अपने कप्तान के संन्यास लेने के बाद बांग्लादेश के सामने टीम के नए कप्तान को चुनने की बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि कुछ ही महीनों बाद भारत में वनडे विश्व कप खेला जाना हैं.

calender
06 July 2023, 02:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो