Team Australia: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा कायम, बनी विश्व की नंबर वन टीम
Team Australia: ऑस्ट्रेलिया पहले 116 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर कायम थी। लेकिन अब कंगारू टीम भारतीय टीम से आगे निकल गई है, जो 121 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम थी। लेकिन अभी तक आईसीसी ने रैंकिंग में बदलाव नहीं किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि आईसीसी जल्द ही नई रैंकिंग जारी करेगा।
Team Australia: एजबेस्टन में खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड पर रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट रैंकिंग में भारत से नीचे दूसरे पायदान पर कायम थी। आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम ने दो विकेट से जीत दर्ज करते हुए, इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
गौरतलब है कि कंगारू टीम पहले 116 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर कायम थी। लेकिन अब कंगारू टीम भारतीय टीम से आगे निकल गई है, जो 121 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम थी। लेकिन अभी तक आईसीसी (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने रैंकिंग में बदलाव नहीं किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि आईसीसी जल्द ही नई रैंकिंग जारी करेगा।
Good morning Australia, we've got some pretty good news for you 😉#Ashes pic.twitter.com/kRgNnusl38
— Cricket Australia (@CricketAus) June 20, 2023
आपको बता दें कि 2023 में पहले एशेज टेस्ट में इंग्लैंड की टीम के तरफ से भी बेहद शानदार प्रदर्शन देखा गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के आई मेजबान टीम ने लगभग 5 रन प्रतिओवर की गति से रन बनाए। वाहन कंगारू टीम के अकेले सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा थे, जिन्होंने पहली पारी में शानदार 141 रन बनाए।
इंग्लैंड के लिए ओली रॉबिन्सन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं अब दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती हैं। पहले टेस्ट में भले ही ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की हो लेकिन इंग्लैंड ने भी कंगारू टीम को कड़ी चुनौती दी थी।