IND vs SA: टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार, साउथ अफ्रीका ने पारी और 32 रन से मात

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पहले टेस्ट में पारी और 32 रन से हराया है. भारत ने पहली पारी में 245 रन बनाए थे. अफ्रीका ने पहली पारी में 408 रन बनाए और वह पारी और 163 रन की बढ़त लेने में कामयाब रहा. इसके बाद भारत की दूसरी पारी महज 131 रन पर ही सिमट गई.

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

IND vs SA: टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ दो मैंचो की टेस्ट सीरीज के पहले मैंचों में टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पहले टेस्ट में पारी और 32 रन से हराया है. भारत ने पहली पारी में 245 रन बनाए थे. अफ्रीका ने पहली पारी में 408 रन बनाए और वह पारी और 163 रन की बढ़त लेने में कामयाब रहा. इसके बाद भारत की दूसरी पारी महज 131 रन पर ही सिमट गई. इस तरह से अफ्रीका ने पारी और 32 रन से मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा जीरो रन बनाए चलते बने. यशस्वी जयसवाल 5 रन बनाकर पवैलियन लौटे. इसके बाद शुभमन गिल 26 रन बनाकर पवैलियन का रूख कर गए. हालांकि, विराट कोहली ने 76 रनों की पारी जरूर खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने क्रमशः 6 और 4 रन बनाए. रवि अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने क्रमशः 0, 2 और 0 रन बनाए.

साउथ अफ्रीकी टीम ने एक पारी में जितने रन बनाए, टीम इंडिया के बल्लेबाज 2 पारियों मे उतने रन नहीं बना पाए. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने 1 पारी में 108.4 ओवर बल्लेबाजी की, लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाज दोनों पारियों को मिलाकर 101.5 ओवर ही खेल सके. भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में बेहद शर्मनाक बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. टीम इंडिया के बल्लेबाज दूसरी पारी में 34.1 ओवर खेल सके.

साउथ अफ्रीकी ओपनर डीन एल्गर को प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मनित किया गया गया. डीन एल्गर ने 185 रनों की शानदार पारी खेली थी. उन्होंने अपनी पारी में 28 चौके जड़े. 

calender
28 December 2023, 09:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो