IND vs USA: टीम इंडिया ने एक बार फिर न्यूयॉर्क में लहराया तिरंगा, USA को चटाई धूल

IND vs USA: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का बुधवार को 25 मुकाबला भारत और अमेरिका के बीच खेला गया है. टीम इंडिया ने एक बार फिर से न्यूयॉर्क में तिंरगा लहरा दिया है. बड़े ही आराम से भारत ने जीत हासिल कर ली है. टीम इंडिया के सामने 111 रन का टारगेट था जिसे आसानी से भारत के बल्ले बाजी ने जीत हासिल कर ली है. 

calender

IND vs USA: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का बुधवार को 25 मुकाबला भारत और अमेरिका के बीच खेला गया है. टीम इंडिया ने एक बार फिर से न्यूयॉर्क में तिंरगा लहरा दिया है. बड़े ही आराम से भारत ने जीत हासिल कर ली है. टीम इंडिया के सामने 111 रन का टारगेट था जिसे आसानी से भारत के बल्ले बाजी ने जीत हासिल कर ली है. 

सुपर-8 राउंड में पहुंची भारतीय टीम

टीम इंडिया की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 3 रन बनाए जबकि विराट कोहली शून्य पर पवेलियन लौटे. वहीं  ऋषभ पंत ने 18 रन की पारी खेली. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने नबाद पारी खेली. भारतीय टीम यह मैच जीतते ही सुपर-8 राउंड में एंट्री कर ली है.

USA का रहा इस प्रकार प्रदर्शन

भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया. अर्शदीप ने पहले ओवर में अमेरिका को डबल झटका दिया. शायन जहांगीर (0) और एंड्रीज गौस (2) को अपने जाल में फंसाया. कार्यकवाहक कप्तान आरोन जोन्स (11) का बल्ला नहीं चला. ओपनर स्टीवन टेलर (24) और नीतीश ने तीसरे विकेट के लिए 31 रन जोड़कर अमेरिका की पारी को संभालने का प्रयास किया. अक्षर ने 12वें ओवर में टेलर को बोल्ड किया और अर्शदीप ने 15वें ओवर में नीतीश को आउट किया. हरमीत सिंह ने 10 और कोरी एंडरसन ने 14 रन का योगदान दिया। जसदीप सिंह 2 रन जुटाकर रनआउट हुए. शैडली वैन शल्कविक 11 रन  बनाकर नाबाद रहे.

अपडेट जारी है... First Updated : Wednesday, 12 June 2024