Team India Final: शानदार जीत के साथ टीम इंडिया पहुंची फाइनल, 29 जून को चोकर टीम से होगा मुकाबला

Team India Final: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच T20 World Cup 2024 का दूसरा सेमीफाइनल गुयाना में खेला गया है. इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर गेदंबाजी करने का फैसला लिया था इसके जवाब में टीम इंडिया ने 7 विकेट गंवाकर 171 रन बनाए थे. लेकिन इंग्लैड की पूरी टीम सिमट गई है और 103 रन ही बना पाई है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Team India Final: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच T20 World Cup 2024 का दूसरा सेमीफाइनल गुयाना में खेला गया है. इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर गेदंबाजी करने का फैसला लिया था इसके जवाब में टीम इंडिया ने 7 विकेट गंवाकर 171 रन बनाए थे. लेकिन इंग्लैड की पूरी टीम सिमट गई है और 103 रन ही बना पाई है.

इसके साथ ही 68 रनों से हार गई तो वहीं भारतीय टीम के गेदबाजों ने कमाल कर दिखाया. अब 29 जून को साऊथ अफ्रीका (चोकर टीम) से भारत का मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला बारसडोस में खेला जाएगा. इस यह मुकाबला बेहद की दिलचस्प होने जा रहा है क्योंकि साउथ अफ्रीका ने अब तक एक ही ट्राफी नहीं हासिल कर पाई है.

 इसके साथ ही इस बार भारतीय टीम जीत की लय ने नजर आ रही है. टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा इस बार अपने पूरे गेंदबाजों को घूमा-घूमाकर  मारने के फॉम के आ चुके हैं. अब 29 का इंतजार है साल 2024 का फाइनल किसके खाते में जाता है और कौन चूक जाएगा. 

गुटनों पर आएं अंग्रेज

बारिश से बाधित इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीन में 172 रनों का टारगेट दिया इसके जवाब में इंग्लैंड टीम 16.4 गेंदों में 103 रनों पर ही सिमट गई. इसके साथ ही मुकाबला और फाइनल का टिकटा गंवा दिया. इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज काम नहीं कर सका. 

भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल

टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजों ने अंग्रेजों को जरा भी मौका नहीं दिया. वहीं हैरी ब्रूक की बात करें तो उसने 25 रन, कप्तान जोस बटनल ने 23 रन, जोफ्रा आर्चर ने 21 रन और लियान लिविंगस्टोन ने 11 रन बनाए इसके अलावा किसी ने भी 10 से अधिक रन नहीं  बना पाए. कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने कमाल कर दिया.

भारत की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह.

इग्लैंड की प्लेइंग-11

इग्लैंड टीम: फिल साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और रीस टॉप्ली 

calender
28 June 2024, 01:30 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो