Team India: सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली तीनों का हुआ था सपना पूरा, आज ही के दिन टेस्ट क्रिकेट में किया था डेब्यू
Team India: राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और विराट कोहली के लिए आज का दिन इसलिए बेहद खास है क्योंकि 20 जून को ही इन तीनों दिग्गज खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। इन सभी दिग्गजों ने 100 से अधिक टेस्ट मैच खेले हैं।
Team India: भारतीय क्रिकेट इतिहास में आज एक यादगार दिन है। भारतीय टीम के 3 कप्तानों का देश के लिए खेलने का सपना आज ही के दिन पूरा हुआ था। वर्तमान में भारतीय टीम के हेड कोच और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने आज ही के दिन टेस्ट में डेब्यू किया था। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने भी आज ही के दिन टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था।
किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अपने देश के लिए खेले। क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में टेस्ट क्रिकेट आज भी सर्वोपरि माना जाता है। इस फॉर्मेट में खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है। राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और विराट कोहली क्रिकेट जगत के बड़े नाम है। इन तीनों खिलाड़ियों ने क्रिकेट में कई सारे कीर्तिमान बनाए और अपनी एक अलग पहचान बनाई।
A day that marked the beginning of three stellar careers in the longest format of the game 👏🏻👏🏻
— BCCI (@BCCI) June 20, 2023
🗓️ #OnThisDay
Rahul Dravid, @SGanguly99 and @imVkohli made their Test Debuts for #TeamIndia 🙌 pic.twitter.com/UqhmzLRx7h
राहुल द्रविड़ टेस्ट करियर -
गौरतलब हो कि राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में अपना टेस्ट डेब्यू मैच खेला था। 20 जून 1996 को खेले गए इस डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में द्रविड़ ने 95 रन की पारी खेली थी। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं की थी, यह मुकाबला ड्रा रहा था। राहुल द्रविड़ ने 16 साल के टेस्ट करियर में कुल 164 टेस्ट मुकाबले खेले। 286 पारियों में राहुल द्रविड़ के बल्ले से 13288 रन निकले हैं, द्रविड़ ने टेस्ट में 36 शतक और 63 अर्धशतक जमाए हैं।
सौरव गांगुली टेस्ट करियर -
पूर्व बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी राहुल द्रविड़ के साथ ही टेस्ट में डेब्यू किया था। गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में आज ही के दिन साल 1996 में टेस्ट डेब्यू किया था। सौरव गांगुली ने अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 131 रन की शतकीय पारी खेली थी। गांगुली ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2008 में खेला था। सौरव गांगुली ने 12 साल के टेस्ट करियर में कुल 113 टेस्ट मैच खेले। 188 पारियों में सौरव गांगुली ने कुल 7212 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से 16 शतक और 35 अर्धशतक निकले हैं।
विराट कोहली टेस्ट करियर -
साल 2011 में विराट कोहली ने आज ही के दिन अपना टेस्ट डेब्यू मैच खेला था। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए इस डेब्यू टेस्ट की पहली पारी विराट कोहली महज 4 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे थे। दूसरी पारी में भी कोहली कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे, वह मात्र 15 रन पर आउट हो गए।
बेशक विराट कोहली अपने डेब्यू टेस्ट में कमाल नहीं कर पाए, लेकिन गुजरते वक्त के साथ कोहली ने अपना प्रदर्शन लगातार बेहतर किया और आज क्रिकेट की में रन मशीन के नाम से जाने जाते हैं। विराट कोहली ने टेस्ट समेत क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कप्तानी की। कोहली के बल्ले से 109 टेस्ट मैचों की 185 पारियों में कुल 8479 रन निकले हैं। कोहली ने इस फॉर्मेट में 28 शतक और इतने ही (28) अर्धशतक जमाए हैं।